– तुम्हारा ख्याल जब आता है –
– तुम्हारा ख्याल जब आता है –
मन मेरा मचल सा जाता है,
दिल मेरा तड़पने लग जाता है,
आंख में आंसू आ जाता है,
बेचैनी दिल की बढ़ाता है,
अकेलापन काटने को आता है,
वो रजाई, वो तकिया, वो बिस्तर मुझसे रूठ जाता है,
तन करवटें बदलने लग जाता है,
मन मचलने लग जाता है,
याद गुजरे वक्त की दिलाता है,
तुम्हारा ख्याल जब आता है,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान