क्यों है गम जिंदगी

कुछ ख्वाब है प्यारे से
कुछ लम्हे हैं प्यारे से
कहीं हैं इन लम्हों में
कहीं खोयें हम ख्वाबों में
कुछ बातें हैं अधूरी सी
कुछ ख्वाहिश है पूरी सी
जो छुट्टी हुई है कहीं
कुछ खामोशियां है चाहत की
जो खोई है कहीं
कुछ जीवन है
अधूरा सा
जो खोया हुआ है कहीं
कुछ समझ से परे
जो समझ नहीं आता
अभी जीवन एक संघर्ष है
जिसमें न जाने कितनी दूर है
कितने पास हैं
कोई अच्छा है कोई बुरा है
किसी के लिए अच्छे हम
किसी के लिए बुरे हम
किसी की खुशी तो
किसी को गम है
बहुत कुछ सीखना है जीवन में
क्योंकि जिंदगी है कहीं गुम
जिसमें हम खो जाते हैं
फिर जब वापस लौटते हैं
खुद को वही पाते हैं
कुछ ख्वाब है प्यार से
कुछ लम्हे हैं प्यारे से
जिनमें खोये हम हैं
जिंदगी क्यों है गुम
जिसको समझ नहीं पाए हम
क्योंकि कुछ ख्वाब है प्यारे से
कुछ लम्हे हैं अधूरे से