तुम्हारी नाराज़गी के बाद भी

तुम्हारी नाराज़गी के बाद भी
मैं तुमसे बार बार बोलता रहूंगा
मैं, हमारे रिश्ते में “मौन” को
जगह नहीं लेने दूंगा !
सुना है! रिश्तों में “मौन”
रिश्तों को निगल जाता है
तुम्हारे रूठ जाने के बाद भी
मैं तलाशती रहूंगा तुम्हारी जिंदगी में
अपने लिए एक छोटा सा हिस्सा,
ढूंढता रहूँगा तुम्हारे लबों पर
अपने लिए मुस्कान,
मैं कभी नहीं आने दूंगा हमारे बीच
जुदाई के लफ्ज़ “अलविदा”
मुंह से निकला “अलविदा”
लौट आने की सारी
संभावनाओं को मार देता है।