आप कई लोगों की तुलना में बेहतर और लाख गुना बेहतर ओर सहूलियत

आप कई लोगों की तुलना में बेहतर और लाख गुना बेहतर ओर सहूलियत भरा जीवन जी रहे है।
अगर कुछ कम है और कुछमिल नहीं रहा आप जिंदगी को दोष ओर कोसे नहीं। जो आपको मिल रहा है क्या पता दूसरे उसके लिए भगवान से दुआएं कर रहा हो जैसे आप किसी का देख कर सोचते है काश मेरे पास हो ये।
सबका जिंदगी का सफर ,संघर्ष अलग अलग है। ये सच है
सबको सब कुछ नहीं मिला और सबके पास कुछ भी नहीं रुकेगा।
आयेगा ओर चला भी जाएगा।
जो भी जीवन मिल रहा है वक्त के जिस भी दौर में उसको accept करो, सम्मान करो और मेहनत करो सही नियत ओर ईमानदारी के साथ
बेहतर करने के लिए।
क्योंकि सबकी जिंदगी एक जैसी नहीं होती।