Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Jan 2025 · 1 min read

परवाह

आपको मेरी परवाह है
इस भ्रम से बाहर निकलिए
परवाह करनी है तो खुद की कीजिए।
आपको मेरी परवाह भला क्यों है?
ऐसा है भी तो आप मुगालते में हैं
बेवजह गुमराह हो रहे हैं।
मैंने तो कभी कहा ही नहीं
कि आप मेरी परवाह कीजिए,
इसमें भला मेरा क्या लाभ है?
ये भी तो बता दीजिए।
कौन अपना कौन पराया है
ये भी जरा विस्तार से समझाइए,
मेरी परवाह आप क्यों करते हैं?
ये भी खुलकर बताइए।
उहापोह से बाहर निकलिए
शाँतचित्त होकर विचार कीजिए,
औरों की चिंता में खुद को यूँ बर्बाद मत कीजिए,
मेरी नेक सलाह गाँठ बाँध लीजिए
परवाह करने का ठेकेदार बनना है तो
सबसे पहले अपनी परवाह कीजिए,
और अपने आपको सँवार लीजिए।

सुधीर श्रीवास्तव

Loading...