तेरा नाम
तेरा नाम
दिल की धड़कनों में तेरा नाम लिखा है
हर एक सांस में तेरा ही पैगाम लिखा है
तेरे इश्क ने संवारा है मेरे जीवन को
हर गम को भुलाया है नया राज लिखा है
तेरे बिन यह जिंदगी साया है कोई गम का
गम को भुलाने का तेरा साथ लिखा है
चर्चा तेरे हुस्न की हो रही है हर तरफ
उसने भी खूबसूरती बेपनाह लिखा है
तुझ में ही समायी है हर फूल की खुशबू
हर एक कली पर नाम तेरा ही लिखा है
इंजी. संजय श्रीवास्तव
बालाघाट मध्य प्रदेश
94258 22488