आनर किलिंग
इतना भी मत कर प्यार
मुफ़्त में मारा जाएगा
थोड़ा बचके रह मेरे यार
वर्ना तू मारा जाएगा…
(१)
वैसे ही हम दिलवालों से
क्या पुलिस क्या गुंडे सभी
यहां खाए बैठे हैं खार
यूं ही मारा जाएगा…
(२)
अब भाग के जाएगा कहां
गांव से लेकर शहर तक
उनके जुड़े हुए हैं तार
कहीं भी मारा जाएगा…
(३)
कहीं धर्म कहीं समाज की
ऊंच-नीच के रिवाज़ की
हर क़दम पर एक दीवार
बेमौत मारा जाएगा…
#Geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#woman #Love #lovers
#honourkillings #youths
#casteism #सामंतवाद #प्रेम
#खाप_पंचायत #इज्जत #चीख
#मनुवाद #पितृसत्ता #लोकलाज