बेटियाँ
परिवार की मुस्कान हैं बेटियाँ
मात-पिता की मान हैं बेटियाँ
घर की हर क्षण रौनक उससे
देश की अभिमान हैं बेटियाँ
पढ़ने लिखने का अधिकार दो
जीवन जीने का आधार दो
पंख खोल उड़ने दो उसको
सपने पूरा करने का आकार दो
हर लड़की को ज्ञान, शिक्षा से
सशक्त बनाया जाए
बन सके मज़बूत प्रतिभाशाली
और साहसी बनाया जाए
हर लड़की है भिन्न-भिन्न
परमात्मा की उत्कृष्ट कृति है
प्यार समर्थन और प्रोत्साहन से
सपनों को पूरा करने की शक्ति दें
Mamta Rani
Ramgarh ,Dumka
Jharkhand