काली घनी रात में एक हल्की सी रोशनी हिम्मत बढ़ा देती है, उसी

काली घनी रात में एक हल्की सी रोशनी हिम्मत बढ़ा देती है, उसी तरह गम में डूबी जिंदगी में एक छोटा हल्का सा सहारा जीने का मतलब समझा देता है, हम अक्सर सोचते हैं कि स्थितियां बदलेंगी, हम प्रसन्न होंगे, लेकिन सच यह है कि, जब हम प्रसन्न होंगे तो स्थितियां बदलेंगी, जैसे निकास पंखा कमरे में ताजगी लाने के लिए अवांछित हवा को दूर धकेलता है, हमें खुशी लाने के लिए सभी अवांछित विचारों और चीजों को बाहर करने की आवश्यकता है…🙏🏃🏻चलते रहिए। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।। विश्व का कल्याण हो। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् … भारत माता की जय 🚭‼️