लोगों ने पार की है हद की सीमाएं।

लोगों ने पार की है हद की सीमाएं।
और वो कहते है कि हमें गुस्सा आता है।
जब मैने भी पार की अपनी सीमाएं।
तो लोगों ने कहा की आपने बहुत गलत किया है।
हसरतें दिल की सारी हम उनके बता बैठे थे।
आज वही उसका मजाक बनाए है।
मुझसे ही क्यों होती है शिकवे गिले।
वो जब भी मुझसे मिले नाराज़ ही मिले।
तुम्हे कितनी है मोहब्बत हमसे।
मुझे सब पता है।
जो खाया है तेरा वही गलत बताता है।
लोगों ने पार की है हद की सीमाएं।
और वो कहते है कि हमें गुस्सा आता है।
Rj Anand Prajapati