अब मन नहीं करता किसी से बात करने का, एक खामोशी सी आ गई है जि

अब मन नहीं करता किसी से बात करने का, एक खामोशी सी आ गई है जिंदगी में, अब जिंदगी में कोई आए चाहे जाए, कोई फर्क ही नहीं पड़ता, ना किसी के आने की खुशी ना किसी के जाने का गम, क्योंकि मन अब अच्छी तरह से समझ गया है की कोई अपना नहीं लोग तब तक साथ है जब तक की मतलब है..!