मैं तो एक मुसाफिर हूँ
मैं तो एक मुसाफिर हूँ
आया हूँ घूमनें को
जीवन एक पहेली है
आया हूँ खोजने को।
जीवन का ये सफर
कट जाएगा ऐसे ही
मिलके गले दोस्तों से
आगे यूँ ही बढ़ जाउँ
जीवन खोया चमन है
आया हूँ ढूंढने को
मैं तो एक मुसाफिर हूँ
आया हूँ घूमनें को
सपनों को सजाये मन में
चलता ही जा रहा हूँ
मंजिल पाने की हसरत
मै जीए जा रहा हूँ
राहों में कांटे बिछे हैं
आया हूँ बीनने को
मैं तो एक मुसाफिर हूँ
आया हूँ घूमनें को