वक्त की कद्र करो

वक्त की कद्र करो
यह वक्त है गुजर जाएगा
एक बार जो चला गया
फिर यह वापस नहीं आएगा
हे मानव फिर तू क्या करेगा
बैठ कर बस हाथ मलेगा
न कर ऐसा दुस्साहस
जिससे तुझे मिले न राहत
कर समय का सदुपयोग
फिर तू बनेगा उस योग्य
लोग करेंगे सम्मान तेरा
जब तू करेगा सम्मान मेरा(वक्त)