*विक्रम संवत की हुई, प्राण प्रतिष्ठा आज (कुंडलिया)*

विक्रम संवत की हुई, प्राण प्रतिष्ठा आज (कुंडलिया)
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
विक्रम संवत की हुई, प्राण प्रतिष्ठा आज
अब यह किसको याद था, भूला सकल समाज
भूला सकल समाज, राम की छवि मुस्काई
शुक्ल द्वादशी पौष, दे रहे सभी बधाई
कहते रवि कविराय, देश का है यह अभिमत
जुड़ा एक त्यौहार, माह-तिथि-विक्रम संवत
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
नोट: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। उस दिन पौष शुक्ल द्वादशी थी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ विक्रम संवत के अनुसार पौष शुक्ल द्वादशी तदनुसार 11 जनवरी 2025 को मनाई गई। हमारे सभी त्योहार विक्रम संवत के अनुसार मनाए जाते हैं।
🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश मोबाइल 9997615451