*श्री मक्खन मुरादाबादी (श्रद्धांजलि कुंडलिया : निधन 11 जनवरी

श्री मक्खन मुरादाबादी (श्रद्धांजलि कुंडलिया : निधन 11 जनवरी 2025 शनिवार)
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
मक्खन जी से जुड़ गया, नाम मुरादाबाद
यश-काया जीवित सदा, सदा रहेंगे याद
सदा रहेंगे याद, व्यंग्य में हास्य पिरोते
कड़वी रही मिठास, बीज सतयुग के बोते
कहते रवि कविराय, मधुर जिनका अंतर्मन
सौ-सौ पुण्य प्रणाम, आपको कविवर मक्खन
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
(श्री मक्खन मुरादाबाद जी की एक काव्य कृति का नाम ‘कड़वाहट मीठी-सी’ है।)
—————————————-
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451