जीवन आभूषण,
धन और दौलत,
तेरा है कुछ नही अब,
भ्रम है बस।
सादगी जीवन मे,
भर देते है जीवन रंग,
बस जाए मन।
समझे क्या है,
कुछ नहीं लालच के सिवा,
सत्य असत्य जग।
क्यू तू लड़े,
देख इनकी सुंदर अद्भुत चमक,
पर्दा है बस।
प्यार उनसे कर,
रखे प्राण को मान आभूषण,
हो जाए धन्य।