Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Jan 2024 · 1 min read

दोगलापन

पत्नी तुम्हारे कहने से मुस्कराए
तुम्हारे कहने से जागे
तुम्हारे कहने से सो जाए
तुम्हारे घर में रहकर
तुम्हारी सुविधाओं का
भरपूर ख़्याल रखे
इसके बावजूद
उसके नाम के आगे
कोई अलंकार जड़ने की
कोई जहमत ना उठाई जाए ,
तुम कमाई करके
अपने घर के मालिक
कभी भी घर आओ जाओ
अपने हिसाब से
उठो बैठो और मुस्कराओ
जब जी करे
जो चाहो बनवाओ खाओ
और दुनिया जहान में
पत्नी से प्रेम करने वाले
आज्ञाकारी पति कहलाओ ।

स्वरचित एवं मौलिक
( ममता सिंह देवा )
#दोगलापन #प्रेम #पति #पत्नी #अलंकार
#आज्ञाकारी #दुनिया #मालिक

Loading...