किसी की बात सिर्फ इसलिए मत मानिए की वह बड़े हैं, उम्र का समझ
किसी की बात सिर्फ इसलिए मत मानिए की वह बड़े हैं, उम्र का समझदारी से कोई भी लेना देना नहीं होता है, बेवकूफ और मुर्ख लोग भी बूढ़े होते है, समझदार तो बुजुर्ग लोग होते है, बूढ़े और बुजुर्ग में बहुत फर्क होता है, आजकल बुजुर्ग लोग मिलना भगवान मिलने के बराबर है जिस घर में बुजुर्ग लोग है वो घर एक मंदिर के समान है..!