पीरियड्स
पीरियड्स
कैसे सहती होगी लड़कियाँ पीरियड्स के दौरान इतने दर्द को, कैसे करती होगी घरो के काम को इतनी आसानी से, कैसे सुनती होगी घर वालों से दिन भर लेटे रहने के ताने, कैसे खा पाती होगी खाना इतने दर्द में, ऐसे मैं तो एक लड़का हूँ पर ये समझ सकता हूँ कि पीरियड्स में लड़कियाँ दर्द कितनी सहती हैं, किसी से मिलने पर इतने दर्द में भी चेहरे पर झूठी मुस्कान रखनी पड़ती हैं, एक लड़की के लिए ये कार्य आसान नहीं होता..!