वहाँ पहुँचूंगा तो
वहाँ पहुँचूंगा तो
वहाँ से कहीं और जाना है।
रास्ता लंबा है,
कुछ पल तनहा,
तो कुछ पल किसी के संग जाना है।
जो गुज़र रहा है ना,
उसे तो सबने एक दिन भूल जाना है।
बस यही है, वहाँ पहुँचूंगा,
तो वहाँ से कहीं और जाना है।
वहाँ पहुँचूंगा तो
वहाँ से कहीं और जाना है।
रास्ता लंबा है,
कुछ पल तनहा,
तो कुछ पल किसी के संग जाना है।
जो गुज़र रहा है ना,
उसे तो सबने एक दिन भूल जाना है।
बस यही है, वहाँ पहुँचूंगा,
तो वहाँ से कहीं और जाना है।