**नववर्ष मंगलमयी हो**
नववर्ष की बेला में शुभ कामना है मेरी,
दुआ है कि यह वर्ष हो सुखों का सागर
सभी के जीवन में सुख समृद्धि हो बसी,
हर दिल में उमंग हो, दुख दर्द लगे गागर
जो दुखों का साया हो, वह दूर हो जाए,
नई खुशियाँ, नयी आशाएँ पंख फ़ैलाएं
सपनों के आकाश में नई उड़ान हो,
सभी के जीवन में दीपों की बहार हो
सभी अपनों के मन में उम्मीदें पलें,
नववर्ष में हर दिन सबको नयी खुशियाँ मिलें
जहाँ भी चलें, साथ हो सफलता की रेखा,
हर बगिया में हमेशा फूल खिले
दुनिया में प्रेम और भाईचारे का हो संचार,
हर दिल में हो शांति, हर ह्रदय में हो सदविचार
जीवन में उत्साह हो, निराशा दूर हो जाए,
सभी के चेहरे पर हंसी की रौशनी, जीवन में हो प्यार
सपने सभी के साकार हों, संघर्ष हो आसान,
जीवन के हर कदम पर सफलता का मिले ताज
यह नववर्ष लाए समृद्धि और खुशी की बयार,
हर दिन हो हर किसी के लिए एक नया आज
कभी ना थमें उम्मीदों के ये रेशमी धागे,
हर नई सुबह नई उम्मीदों के साथ ही वो जागे
मित्रों की संगति हो, और परिवार का हो साथ,
नववर्ष में हर कदम पर हो हर दिल में प्यार का साथ
यह नववर्ष साक्षी हो सबकी नई शुरुआत का,
सपनों की चोटी तक पहुँचने का हो ख़्वाब पूरा
मुझे यकीन है कि यह साल बहुत खास होगा,
हर किसी का मन खुशहाल होगा कोई सपना न रहेगा अधूरा।