*डॉक्टर सावित्री गुप्ता जी (1 मार्च 1943 – 15 दिसंबर 2024): श्रद्धॉंजल
डॉक्टर सावित्री गुप्ता जी (1 मार्च 1943 – 15दिसंबर 2024): श्रद्धॉंजलि गीत
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सरल सौम्य सावित्री जी को, सौ-सौ बार प्रणाम है
1)
संयम से जीवन जीने का, सार सदा समझाया
उच्च सुशिक्षित मन तेजस्वी, चिंतनमय ही पाया
मुख पर मृदु मुस्कान आपके, सदा रही अभिराम है
2)
परम सादगी में जीने की, कला आपने सीखी
निरभिमानता क्षण-प्रतिक्षण ही, नित्य आप में दीखी
नेह-भाव की वृष्टि आपका, जग में सुंदर काम है
3)
बोली में भरकर मिठास कुछ, सकुचातीं बतियातीं
वातावरण सहज कर देतीं, आप जहॉं भी जातीं
गोदी में चौथी पीढ़ी ने, किया सुखद व्यायाम है
सरल सौम्य सावित्री जी को, सौ-सौ बार प्रणाम है
——————————————–
रचयिता: रवि प्रकाश पुत्र श्री राम प्रकाश सर्राफ
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश 244901
मोबाइल/व्हाट्सएप 9997615 451