sp 48 नदिया का तीर
sp48 नदिया का तीर
******************
sp48नदिया का तीर
नदिया का तीर उसका साथ छोड़ता नहीं
तरकश से निकला तीर तो चढ़ता कमान पर
निकला कमान से तो जाता है लक्ष्य तक
फिर लौटता कभी नहीं अपनी कमान पर
होते हैं गजब धनुर्धर अक्सर ही उनके बाण
लौट आते हैं संधान कर तरकश कमान पर
वह तंत्र विद्या होती है या शस्त्र साधना
विज्ञान प्रयासरत है स्वयं इस विधान पर
@
डॉक्टर //इंजीनियर
मनोज श्रीवास्तव
यह भी गायब वह भी गायब