Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Nov 2024 · 1 min read

sp 48 नदिया का तीर

sp48 नदिया का तीर
******************

sp48नदिया का तीर

नदिया का तीर उसका साथ छोड़ता नहीं
तरकश से निकला तीर तो चढ़ता कमान पर

निकला कमान से तो जाता है लक्ष्य तक
फिर लौटता कभी नहीं अपनी कमान पर

होते हैं गजब धनुर्धर अक्सर ही उनके बाण
लौट आते हैं संधान कर तरकश कमान पर

वह तंत्र विद्या होती है या शस्त्र साधना
विज्ञान प्रयासरत है स्वयं इस विधान पर
@
डॉक्टर //इंजीनियर
मनोज श्रीवास्तव
यह भी गायब वह भी गायब

Loading...