Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
4 Oct 2024 · 6 min read

मन की चुप्पी

निहाल सात साल का था जब उसकी माँ स्मिता की अचानक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी । पिता अजित पैंतीस वर्ष के थे और नहीं जानते थे इस स्थिति को कैसे सँभाले , न उन्हें घर के काम आते थे और न ही उन्होंने कभी पूरी तरह से अकेले निहाल की देख रेख की ज़िम्मेवारी ली थी । सबने राय दी , दूसरी शादी कर लो , पर वे इसके लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थे । उन्होंने निहाल को अच्छे बोर्डिंग स्कूल में डाल दिया , और खुद की शामें , एक गहरी उदासी में ग़ज़लों और शराब के साथ गुज़ारने लगे । निहाल को छुट्टियों में घर ले आते , हर शाम उसे तैरने के लिए या फुटबॉल के लिए ले जाते, दिन भर वह काम वाली बाई के साथ रहता वीडियो गेम्स खेलता , और समय बीत जाता ।

बाप बेटे दोनों चुप थे , बोलने के लिए उनके पास मतलब की बात के सिवा कुछ भी नहीं था । अजित का मन इस चुप्पी से धीरे-धीरे घबराने लगा , और वह एक नए साथी को खोजने लगा । सोशल मीडिया पर उसकी अपनी एक बचपन की सहेली सपना से मुलाक़ात हुई, वह उसके साथ बिताए बचपन के दिनों को याद कर यूँ ही सहज मुस्करा उठा । उसने उसे फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजी , और धीरे-धीरे जान गया , उसका विवाह अभी तक नहीं हुआ , वह एक विज्ञापन कंपनी में करियेटिव रायटर है , और शादी करना चाहती है ।

उनकी शादी के बाद जब निहाल पहली बार घर आया तो सपना ने कुछ दिन की छुट्टियाँ ले ली । निहाल उसके साथ बहुत घुल मिल गया और घर में फिर से हँसी और बातचीत की आवाज़ गूंजने लगी ।

निहाल के जाने के बाद सपना ने देखा उसकी अलमारी से कुछ पैसे ग़ायब हैं , उसे निहाल पर शक हुआ, परन्तु कहा कुछ नहीं । अगली बार जब निहाल घर आया तो उसके पास एक नया फ़ोन था , पूछने पर उसने बताया कि यह उसे उसके मित्र ने उपहार में दिया है । अब सपना को यक़ीन हो गया कि पैसे निहाल ने ही चुराये हैं । इस बार उसे निहाल के व्यवहार में और भी अजीब बातें नज़र आई, यदि उसे कुछ पसंद आ जाए तो खाता ही चला जाता है , कहीं चोट लग जाए तो घर आकर बताता नहीं , कभी अपनी माँ की बात नहीं करता , घर आना और घर से जाना सब उसके लिए एक सा है , न आने की ख़ुशी न जाने का दुख ।

सपना उसे लेकर परेशान रहने लगी , उस ग्यारह साल के लड़के की ज़िंदगी में ऐसा बहुत कुछ था , जिसे वह समझ नहीं पा रही थी , और उसका बाप इस सबसे बेख़बर था ।

अगली छुट्टियों में जब वह घर आया तो सपना ने कहा ,” अब यहाँ घर से ही पढ़ाई करना चाहोगे ?”
“ हाँ । “ कहकर वह भाग गया ।
सपना बेचैन हो उठी , उसे इस लड़के की भावनायें समझ ही नहीं आती । हर बातचीत अधूरी , सब कुछ सही , उसका यह व्यवहार सपना के भीतर एक बेचैनी छोड़ जाता ।

सपना गर्भवती हुई तो उसने नौकरी छोड़ दी । निहाल का एडमिशन भी स्थानीय स्कूल में करवा दिया । वह स्कूल से आने पर रोज़ उससे पूछती , “ कैसा था तुम्हारा दिन ।”
कुछ ख़ास नहीं , फिर कुछ पल की चुप्पी पर खुद ही शुरू हो जाता कि उसने कौन से विषय में क्या नया सीखा है , स्पोर्ट्स में क्या हुआ, पूरे उत्साह से बताता , परन्तु वह न बताता जो सपना सबसे ज़्यादा सुनना चाहती थी , उसके झगड़े , दोस्तियाँ ।

एक दिन उसने अजित से कहा , “ सात साल के बच्चे की माँ मर गई और तुमने उससे कभी कोई बातचीत नहीं की , बस बोर्डिंग भेज दिया ।”
“ ऐसा नहीं है , छुट्टियों में मैं उसके साथ काफ़ी खेलता था ॥”
“ खेलना एक बात है , बातचीत करना दूसरी । तुम तो संभल गए , मैं तुम्हारी ज़िंदगी में आ गई , पर वह बच्चा तो वहीं का वहीं है , कुछ दबा दबा सा ।”
“ क्यों कुछ कहा है क्या तुमसे?”
“ वह कहता ही तो नहीं है ।सात साल का बच्चा कभी खुलकर रोया भी था या नहीं , मुझे तो यह भी पता नहीं ।”

अजित गहरे विचारों में खो गया ।
सपना ने कहा ,” तुम्हें पता है वह चोरी करता है ?”
“ कब से ?” अजित ने अविश्वास से कहा ॥
“ जब से मैं उसे जानती हूँ । “
“ पर पढ़ाई तो ठीक चल रही है ।”
“ इसीलिए जो उसके व्यक्तित्व के साथ बाक़ी सबकुछ हो रहा है , नज़र नहीं आ रहा , बौद्धिक स्तर पर वह ठीक है , पर भावनाओं को उसने कूड़ा करकट समझ दबा दिया है ।”
अजित ने कुछ जवाब नहीं दिया तो , सपना ने फिर कहा , “ आने वाले समय में यह किस रूप में बाहर आयेंगी , हम कह नहीं सकते , सुख के लिए आत्मविश्वास ज़रूरी है , जब भावनायें इतनी नीचे ढकेलीं जा रहीं है तो आत्मविश्वास भी जाता रहेगा , मन खोखले अभिमान से भर उठेगा ।”

उस रात वे इससे आगे नहीं सोच पाये और उदास मन लिए सो गए ।

दिन बीत रहे थे । निहाल बड़ा हो रहा था , उसकी आवाज़ बदल रही थी , चेहरे पर मसे फूट रहे थे कि एक दिन उनके कुछ मित्र रात के भोजन पर आमंत्रित थे । निहाल को देखकर किसी मित्र ने कहा , “ तेरा बेटी भी बड़ा हो गया है , उसे भी एक पैग बना दे ।”
अजित ने एक नज़र निहाल को देखा , फिर कहा , “ यह घर घुस्सु है, इसे दुनिया का कुछ पता नही , बस दिखने में बड़ा हो गया है ।”

सुनकर निहाल का चेहरा क्रोध से लाल हो गया , सपना ने देखा, वह बार की तरफ़ बड़ रहा है , और आते ही उसके हाथ में जो बोतल लगी , उसने सीधा गिलास में डाला, और एक ही घूँट में गटक गया । सब उसे आश्चर्य से देखते रहे , और वह सड़क पर भटकने के लिए निकल पड़ा ।
वह जानता था लोग उसके बारे में बातें कर रहे होगे , पर उसे इसकी कोई परवाह नहीं थी , वह भीतर के कोलाहल से परेशान था ।

सबके जाने के बाद अजित उसे ढूँढते हुए सड़क के किनारे आ पहुँचा , जहां वह बैंच पर अकेला बैठा हुआ था ।”

अजित ने उसे शायद पहली बार इस तरह कस कर गले लगाया , और घर ले आया । वह अपने इस बेटे के लिए चिंतित था, वह उसे गले लगा कर फूट फूटकर रोना चाहता था , वह उसे बताना चाहता था , उसकी माँ को खोने का दुख उसका भी उतना ही गहरा है , जितना उसका, पर चुप था ।

उस रात निहाल को बिस्तर में सुलाने के बाद, देर तक सपना और अजित तारों के नीचे लान में बैठे रहे ।

अजित ने कहा ,” हैरान हूँ इस ओर मेरा पहले ध्यान क्यों नहीं गया , अट्ठारह साल का था जब पहली बार घर छोड़कर होस्टल गया था , मुझे लगता था माँ, पाप, दोनों छोटे भाई , दादू , हमेशा मेरे साथ है, इसलिए निहाल के अकेलेपन की ओर मेरा ध्यान ही नहीं गया । अब समझ रहा हूँ , सात साल का था तो कैसे मैं रोता था तो माँ चुप कराती थी , थोड़ा बड़ा हुआ तो कैसे मुझे दोस्तों के साथ हो जाने वाले झगड़ों से अगाह करती थी , सच पूछो तो वह दिन रात मुझे भविष्य के लिए तैयार कर रही थी , भावनाओं पर नियंत्रण कर कैसे ग़लत सही का निर्णय लिया जाए , सच पूछो तो इसी समय मेरे चरित्र का निर्माण हो रहा था , आज से पहले यह सब मैंने कभी सोचा ही नहीं ।

एक लंबी चुप्पी के बाद अजित ने कहा , “ मैं सोचता रहा वह पढ़ाई में अच्छा कर रहा है , सब ठीक है , वह भावनाओं में पिछड़ रहा है , यह मैंने समझा ही नहीं ।”

“ अभी भी देर नहीं हुई है , वह तेरह का है , तुम उसकी भावनाओं से जुड़ सकते हो , जो तुम दोनों के अंदर दब गया है, उसे मिलकर खोल सकते हो । “ सपना ने अजित का हाथ अपने हाथ में लेकर कहा ।

“ हु ।” कुछ देर बाद अजित ने साँस छोड़ते हुए कहा , “ पर यह कैसे होगा, इतना अंतराल आ गया है ।”
“ कुछ मायनों में तुम दोनों वहीं खड़े हो , वहीं से अपनी यात्रा शुरू कर सकते हो । तुम माँ और पिता दोनों बन सकते हो । तुम्हें सुनने के लिए मैं हूँ यहाँ ।”
अजित ने सपना का हाथ अपने हाथ में ले लिया, और उसकी नज़र यकायक आकाश की ओर उठ गई , जैसे उस असीम विस्तार से अपने मन के अंधकार को समझने की क्षमता मांग रहा हो ।

… शशि महाजन

1 Like · 96 Views

You may also like these posts

ग़ज़ल
ग़ज़ल
Shweta Soni
दहेज की जरूरत नहीं
दहेज की जरूरत नहीं
भरत कुमार सोलंकी
शुभांगी छंद
शुभांगी छंद
Rambali Mishra
कन्या
कन्या
Bodhisatva kastooriya
*नई दुकान कहॉं चलती है (हिंदी गजल)*
*नई दुकान कहॉं चलती है (हिंदी गजल)*
Ravi Prakash
भजन -मात भवानी- रचनाकार -अरविंद भारद्वाज
भजन -मात भवानी- रचनाकार -अरविंद भारद्वाज
अरविंद भारद्वाज
कहते हैं सब प्रेम में, पक्का होता आन।
कहते हैं सब प्रेम में, पक्का होता आन।
आर.एस. 'प्रीतम'
समझ
समझ
मधुसूदन गौतम
रिश्ता नहीं है तो जीने का मक़सद नहीं है।
रिश्ता नहीं है तो जीने का मक़सद नहीं है।
Ajit Kumar "Karn"
तेरे संग
तेरे संग
seema sharma
पग पग दीप करे उजियारा।
पग पग दीप करे उजियारा।
अनुराग दीक्षित
रिश्तों की डोर
रिश्तों की डोर
मनोज कर्ण
#व्यंग्य-
#व्यंग्य-
*प्रणय*
जीवन है आँखों की पूंजी
जीवन है आँखों की पूंजी
Suryakant Dwivedi
“रफ़्तार पकड़ती ज़िंदगी”
“रफ़्तार पकड़ती ज़िंदगी”
ओसमणी साहू 'ओश'
ओ लहर बहती रहो …
ओ लहर बहती रहो …
Rekha Drolia
रब का एक ही नाम
रब का एक ही नाम
Dr. Man Mohan Krishna
"मुलाजिम"
Dr. Kishan tandon kranti
सामंजस्य हमसे बिठाओगे कैसे
सामंजस्य हमसे बिठाओगे कैसे
डॉ. एकान्त नेगी
नई जगह ढूँढ लो
नई जगह ढूँढ लो
दीपक नील पदम् { Deepak Kumar Srivastava "Neel Padam" }
मेरी जिंदगी, मेरी आरज़ू, मेरा जहां हो तुम,
मेरी जिंदगी, मेरी आरज़ू, मेरा जहां हो तुम,
Jyoti Roshni
शोख लड़की
शोख लड़की
Ghanshyam Poddar
अध्यापक
अध्यापक
प्रदीप कुमार गुप्ता
संवेदना
संवेदना
नेताम आर सी
विचार
विचार
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
📝अवसर हमारे आस पास है बस सतर्क रहिये...♥️✨
📝अवसर हमारे आस पास है बस सतर्क रहिये...♥️✨
पूर्वार्थ
भेज भी दो
भेज भी दो
हिमांशु Kulshrestha
हर किसी में निकाल दें खामी
हर किसी में निकाल दें खामी
Dr fauzia Naseem shad
एक ऐसी रचना जो इस प्रकार है
एक ऐसी रचना जो इस प्रकार है
Rituraj shivem verma
प्राण- प्रतिष्ठा
प्राण- प्रतिष्ठा
डा. सूर्यनारायण पाण्डेय
Loading...