Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
4 Oct 2024 · 3 min read

*रामपुर रजा लाइब्रेरी में चहारबैत का आयोजन*

रामपुर रजा लाइब्रेरी में चहारबैत का आयोजन
_______________________
रामपुर रजा लाइब्रेरी परिसर, दिनांक 3 अक्टूबर 2024 सायंकाल ।

हामिद मंजिल की सीढ़ियों के ऊपर मंच सजा है। मंच पर लगभग सोलह कलाकार चहारबैत प्रस्तुत करने के लिए उपस्थित हैं। चार कलाकारों के हाथों में डफ है। ‘डफ’ एक प्रकार की डफली कह सकते हैं। यह गोल आकार की है । इसमें केवल एक ओर कुछ पर्दा मॅंढ़ा हुआ है। डफ की चौड़ाई इतनी है कि एक हाथ से उसे संभाल कर थामा जा सकता है और दूसरे हाथ से सरलता से बजाया भी जा सकता है। बिना ‘डफ’ के कैसा चहारबैत ?

जब रामपुर रियासत में अफगानिस्तान से योद्धा आए और उन्होंने यहां पर शासन शुरू किया तो वह अपने साथ चहारबैत की गायन कला भी अफगानिस्तान से लेकर आए थे। अफगानिस्तान में चहारबैत खूब चलता था।

हमने महसूस किया कि चहारबैत के सभी सोलह कलाकार अपार ऊर्जा से भरे हुए हैं। उनमें से अधिकांश की आयु साठ साल से अधिक है। लेकिन जो जितना आयु में बड़ा है, वह उतना ही जोश से भरा हुआ भी दिखा। हमने देखा कि एक हाथ में डफ लिए हुए वयोवृद्ध सज्जन सबसे ज्यादा जोश में थे। शरीर को नृत्य-शैली में घुमाते हुए वह डफ बजा रहे थे। प्रथम पंक्ति में ही एक दूसरे कलाकार थे। उनके हाथ में भी डफ थी। उनका भी अंदाज जोश से भरा हुआ था। कहा जाता है कि डफ बजाते हुए गायन करना अफगानिस्तान के योद्धाओं को प्रिय था। यही चहारबैत बना।

हमारे समक्ष चहारबैत का जो मंच सजा था, उसमें रामपुर के दो अखाड़े थे। एक अखाड़ा बाबू बहार का था। दूसरा अखाड़ा मंजू खॉं का था। दोनों अखाड़े रामपुर के थे। संयोग यह भी रहा कि एक अखाड़े का नेतृत्व रामपुर रजा लाइब्रेरी के ही एक अधिकारी जफर भाई कर रहे थे। कहने को तो यह दो अखाड़े थे, लेकिन वस्तुतः इनमें आपस में तालमेल हमें दिखाई दिया। अगर प्रतिद्वंद्विता थी भी तो भीतरी मेल-मिलाप और प्रस्तुतिकरण का समन्वय दोनों अखाड़े में देखने में आया। जो काव्य पंक्तियां पढ़ी जाती थीं, हमने देखा कि लगभग सभी कलाकार उन पंक्तियों को गाते थे। इस तरह यह एक सामूहिक प्रस्तुति थी, जो दो अखाड़ों के द्वारा देखने में आई।

सर्वप्रथम ‘नातिया काव्य’ प्रस्तुत हुआ। इसमें धार्मिक भावनाएं चहारबैत के सभी गायक कलाकारों द्वारा सामूहिक रूप से प्रस्तुत की गईं। उसके बाद विविध प्रकार की काव्य पंक्तियां मानवीय भावनाओं के साथ अभिव्यक्त हुईं ।

एक मुकाबला भी हुआ, जिसमें दोनों अखाड़ों ने एक के बाद एक पंक्तियां पढ़कर सुनाईं । विशेषता यह रही कि दोनों अखाड़े आमने-सामने नहीं बैठे थे। वह पास-पास एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर बैठे। उन सब का मुंह श्रोताओं की ओर था। जब गायक की काव्य पंक्तियों से वातावरण बनने लगता था, तो जिन चार व्यक्तियों के हाथ में डफ था; वे खड़े हो जाते थे और डफ बजाते हुए नृत्य करने लगते थे। खड़े होकर डफ बजाने का दृश्य अत्यंत मनमोहक था। विशेषता यह भी है कि चहारबैत में हमने डफ के अलावा कोई और वाद्य यंत्र मंच पर नहीं देखा। या तो माइक था या डफ था।

ऊंची आवाज में चहारबैत के गायक वातावरण में कविता की पंक्तियां प्रस्तुत कर रहे थे। यह काव्य कुछ इस प्रकार से था:

जितना भी निभा तेरा-मेरा साथ बहुत है/ अब मेरे लिए गर्दिशे हालात बहुत है

चहारबैत के गायन में श्रृंगार भाव भी प्रबल रहा। उदाहरण के लिए दोनों अखाड़ों ने अलग-अलग नेतृत्व के माध्यम से निम्न पंक्तियां पढ़ीं:

लिखकर जमीं पे नाम हमारा मिटा दिया/ वह दिल को चुराए बैठे हैं/ हम आस लगाए बैठे हैं

दूसरे अखाड़े की पंक्तियां थीं :

वह पर्दा गिराए बैठे हैं, हम आस लगाए बैठे हैं

इसी क्रम में पंक्तियां थीं:

सुनता हूं कि वह तस्वीर मेरी, सीने से लगाए बैठे हैं

एक पंक्ति और देखिए:

मिलने का तो वादा करते हैं,चिलमन भी गिराए बैठे हैं

चहारबैत समूह की प्रस्तुति है। रामपुर में इसे अफगानिस्तान से आए हुए ढाई सौ साल बीत गए। अभी भी यह कला कुछ जुझारू और समर्पित कलाकारों के कारण सुरक्षित है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें साधारण सी डफ बड़ा कमाल दिखाती है। आजकल के जमाने में जब बड़े-बड़े वाद्य यंत्रों के साथ संगीत गायन की प्रस्तुति होने लगी है, ऐसे में हाथ में मात्र डफ लेकर नाचते-गाते हुए स्वयं को आनंदित करना तथा जन समूह को भी आनंदित कर जाना एक बड़ी उपलब्धि कही जाएगी।
————————–
लेखक : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615 451

97 Views
Books from Ravi Prakash
View all

You may also like these posts

क्या संग मेरे आओगे ?
क्या संग मेरे आओगे ?
Saraswati Bajpai
ग़ज़ल
ग़ज़ल
ईश्वर दयाल गोस्वामी
जिसे छूने से ज्यादा... देखने में सुकून मिले
जिसे छूने से ज्यादा... देखने में सुकून मिले
Ranjeet kumar patre
मायड़ भासा री मानता
मायड़ भासा री मानता
जितेन्द्र गहलोत धुम्बड़िया
जहां में
जहां में
SHAMA PARVEEN
रक्तदान से डर क्यों?
रक्तदान से डर क्यों?
Sudhir srivastava
आँखों देखा हाल 'कौशल' लिख रहा था रोड पर
आँखों देखा हाल 'कौशल' लिख रहा था रोड पर
Kaushlendra Singh Lodhi Kaushal
लड़कियांँ इतनी सुंदर भी होती हैं
लड़कियांँ इतनी सुंदर भी होती हैं
Akash Agam
हवाओ में हुं महसूस करो
हवाओ में हुं महसूस करो
Rituraj shivem verma
मुक्तक _ दिखावे को ....
मुक्तक _ दिखावे को ....
Neelofar Khan
एक दीप तो जलता ही है
एक दीप तो जलता ही है
कुमार अविनाश 'केसर'
गुलामी क़बूल नहीं
गुलामी क़बूल नहीं
Shekhar Chandra Mitra
मुँहतोड़ जवाब मिलेगा
मुँहतोड़ जवाब मिलेगा
Dr. Pradeep Kumar Sharma
2959.*पूर्णिका*
2959.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
इससे पहले कोई आकर के बचा ले मुझको
इससे पहले कोई आकर के बचा ले मुझको
अंसार एटवी
संयुक्त परिवार - भाग १
संयुक्त परिवार - भाग १
CA Amit Kumar
"अवशेष"
Dr. Kishan tandon kranti
🙅आज का मसला🙅
🙅आज का मसला🙅
*प्रणय*
किताब
किताब
अवध किशोर 'अवधू'
डर लगता है
डर लगता है
Dr.Pratibha Prakash
तेवरी में ‘शेडो फाइटिंग’ नहीं + योगेन्द्र शर्मा
तेवरी में ‘शेडो फाइटिंग’ नहीं + योगेन्द्र शर्मा
कवि रमेशराज
शरद का चांद
शरद का चांद
विनोद कृष्ण सक्सेना, पटवारी
लतियाते रहिये
लतियाते रहिये
विजय कुमार नामदेव
हिन्दु नववर्ष
हिन्दु नववर्ष
भरत कुमार सोलंकी
मोदी को सुझाव
मोदी को सुझाव
बिमल तिवारी “आत्मबोध”
रंजिश हीं अब दिल में रखिए
रंजिश हीं अब दिल में रखिए
Shweta Soni
गाडगे पुण्यतिथि
गाडगे पुण्यतिथि
डॉ विजय कुमार कन्नौजे
राधा
राधा
Rambali Mishra
स्त्री यानी
स्त्री यानी
पूर्वार्थ
–स्वार्थी रिश्ते —
–स्वार्थी रिश्ते —
गायक - लेखक अजीत कुमार तलवार
Loading...