Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Sep 2024 · 1 min read

मैंने उसे जुदा कर दिया

मेरा था ही नहीं वो कभी,
मैंने उसे जुदा कर दिया।

ए दिल तू कहता है कि
मैंने कोई गुनाह कर दिया।

खुद के ही फैसले से खुद को ,
तबाह कर दिया।

छोटी छोटी खुशियां कैद थी,
उन्हें भी आज रिहा कर दिया।

मत पूछो मुझसे मेरे दोस्त,
कि हाय ये मैंने क्या कर दिया।

Loading...