Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
7 Aug 2024 · 3 min read

शिष्य

शिष्य

देवदत दो दिन की यात्रा के पश्चात गुरू अग्निवेश के गुरूकुल पहुँचा, गुरू अपने गणित तथाव्याकरण के लिए विख्यात थे, इसलिए शिष्यों का दूर दूर से ज्ञान प्राप्ति के लिए आना कोईविशेष बात नहीं थी

जब देवदत पहुँचा तो गुरू गणित की समस्या पर अपने सर्वश्रेष्ठ शिष्य अंगद से विचार कर रहे थे । दोपहर का समय था, प्रांगण में धूप फैली थी, सबतरफ़ शांति थी, परन्तु यह गुरू शिष्य, अपने ही विचारों में खोये पेड़ के नीचे बैठे , समाधान तक पहुँचने का प्रयत्न कर रहे थे । इतने में उन्होंने देखा एकयुवक थोड़ी दूरी पर खड़ा उनकी बातचीत समाप्त होने की प्रतीक्षा कर रहा है ।

गुरू ने कहा, “ आओ , कौन हो तुम? “
मैं देवदत हूँ , गणित की उच्च शिक्षा के लिए आया हूँ । “
“ हूं ! “ गुरू ने कुछ पल के पश्चात फिर कहा, “ अभी हम जिस विषय पर चर्चा कर रहे थे , उसके विषय में तुम्हारा क्या विचार है ? “
देवदत ने सारे विषय को क्रम से रख दिया, और इससे आगे कैसे बड़ा जाय, इसका सुझाव भी दे दिया ।

गुरू समझ गए छात्र मेधावी है ।
“ तुम कुछ दिन यहाँ रहो , बीस दिन पश्चात बसंत पंचमी है, तब मैं निर्णय लूँगा कि तुम मेरी शिक्षा के योग्य हो अथवा नहीं ।

देवदत के अहम को चोट पहुँची, वह जानता था कि वह भारतवर्ष के गणित में कुछ मेधावी छात्रों में से एक है, फिर भी गुरू ने स्वयं को ऐसा शिष्य पा धन्यसमझने की अपेक्षा साधारण छात्रों की श्रेणी में डाल दिया था ।

वह धैर्य पूर्वक वहाँ बसंत पंचमी की प्रतीक्षा करने लगा। हर चर्चा में बढ़चढ़कर कर भाग लेता, गुरू के पाँव दबाता और परिश्रम पूर्वक गणित का अध्ययनकरता ।

बसंत पंचमी के दिन छात्रों ने गुरूकुल को फूलों से सजा दिया। सभी पीले परिधान में पृथ्वी से एकलय हो रहे थे । वीणा तथा शहनाई का स्वर सब औरगुंजायमान था। ऐसे में देवदत अपने भविष्य के प्रति निश्चिंत था , और गुरू से आज गंडा बंधन की प्रतीक्षा कर रहा था ।

पूजा के पश्चात गंडा बंधन की विधि आरंभ हुई, गुरू ने एक एक कर के सभी छात्रों को मंच पर बुलाया और अपना छात्र स्वीकार किया , परन्तु देवदत कोउन्होंने अंत तक नहीं बुलाया । देवदत विचलित हो उठा, उसने खड़े होकर कहा, “ गुरू देव , क्या मेरा गणित ज्ञान इन सब छात्रों से कम है , जो आजआपने मुझे अपना शिष्य स्वीकार करने से मना कर दिया है ? “

गुरू मुस्करा दिये , वे उठ खड़े हुए और देवदत से कहा, चलो मेरे कक्ष में ।
कक्ष में एकांत पा गुरू ने कहा, तुममें गणित की प्रतिभा है , यह तो मैं पहले ही दिन जान गया था, इन बीस दिनों में मैं यह जानना चाहता था कि क्या उसीस्तर की तुम में करूणा भी है या नहीं । बिना करूणा के ज्ञान एक हथियार बन जाता है, जो सभ्यता का विनाश कर सकता है, और मैं ऐसा नहीं होने देसकता । करूणा ही मनुष्य को अंतर्मुखी बनाती है और रचनात्मकता के वो मोती देती है, जो तर्क और अनुभव से नहीं पाए जा सकते ।

देवदत ने आँखें नीचे करके पूछा, “ आपको कब लगा मुझमें करूणा का अभाव है ?”

“ कई बार लगा, परन्तु पहली बार तब लगा , “ जब गाय के बछड़े को हटाकर उसके भाग का सारा दूध तुम स्वयं पी गए । “

“ मैं लज्जित हूँ गुरूवर , क्या मुझे एक अवसर और मिलेगा?”
“ निश्चय ही , परन्तु उससे पूर्व तुम्हें एक वर्ष तक अपनी करूणा बढ़ाने का अभ्यास करना होगा । नगर में जाकर दीन दुखियों की सहायता करनी होगी । “

“ अवश्य गूरूदेव ।” वह प्रणाम कर चला गया तो गुरू ने मन ही मन कहा, इतने मेधावी छात्र को पा मैं धन्य हो जाऊँगा ।

———-

Sent from my iPhone

74 Views

You may also like these posts

गिरगिट माँगे ईश से,
गिरगिट माँगे ईश से,
sushil sarna
दीप जलते रहें - दीपक नीलपदम्
दीप जलते रहें - दीपक नीलपदम्
दीपक नील पदम् { Deepak Kumar Srivastava "Neel Padam" }
मैं घड़ी हूँ
मैं घड़ी हूँ
Dr. Vaishali Verma
यादों का जंगल
यादों का जंगल
Kanchan Advaita
धर्म युद्ध जब चलना हो तो
धर्म युद्ध जब चलना हो तो
ललकार भारद्वाज
तुम्हें भुलाने का सामर्थ्य नहीं है मुझमें
तुम्हें भुलाने का सामर्थ्य नहीं है मुझमें
Keshav kishor Kumar
ये बेचैनी ये बेबसी जीने
ये बेचैनी ये बेबसी जीने
seema sharma
इसीलिए मैं तुमसे प्यार नहीं करता
इसीलिए मैं तुमसे प्यार नहीं करता
gurudeenverma198
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
Dr Archana Gupta
ममता का सागर
ममता का सागर
भरत कुमार सोलंकी
3926.💐 *पूर्णिका* 💐
3926.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
हसरतों की राह में, यूँ न खुद को खोते रहो,
हसरतों की राह में, यूँ न खुद को खोते रहो,
पूर्वार्थ
"मानुष "
Shakuntla Agarwal
तानाशाह का अंत
तानाशाह का अंत
Shekhar Chandra Mitra
अंदर की बारिश
अंदर की बारिश
अरशद रसूल बदायूंनी
वक़्त के साथ
वक़्त के साथ
Dr fauzia Naseem shad
आँखों का कोना,
आँखों का कोना,
goutam shaw
आखिर कुछ तो सबूत दो क्यों तुम जिंदा हो
आखिर कुछ तो सबूत दो क्यों तुम जिंदा हो
डॉ. दीपक बवेजा
धनुष वर्ण पिरामिड
धनुष वर्ण पिरामिड
Rambali Mishra
दिल..
दिल..
हिमांशु Kulshrestha
"खाली हाथ"
इंजी. संजय श्रीवास्तव
पिता
पिता
Shweta Soni
शक्ति
शक्ति
Mamta Rani
कौन करें
कौन करें
Kunal Kanth
सूर्योदय
सूर्योदय
विशाल शुक्ल
एक चाय हो जाय
एक चाय हो जाय
Vibha Jain
विषय-मन मेरा बावरा।
विषय-मन मेरा बावरा।
Priya princess panwar
हिदायत
हिदायत
Bodhisatva kastooriya
#दोहा
#दोहा
*प्रणय*
बंधन में रहेंगे तो संवर जायेंगे
बंधन में रहेंगे तो संवर जायेंगे
Dheerja Sharma
Loading...