Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Jan 2025 · 1 min read

एक सड़क

एक सड़क
जो हमें ले जाती है दूर तक
हमारी यादों के साथ
जिसके हर मोड़ पर
हमें लगते हैं
वापस अपनी जगह आ जाने के झटके
जिसकी कंक्रीट हमें
अनुभूति कराती है सुख और दुख दोनों का
जिसके चप्पे चप्पे पर
छोड़ जाते हैं हम
अपने पैरों के निशां
साथ ही अपनी सांसों के संग
हवा में लिपटी खुशबू
एक सड़क
जो जाने अनजाने साक्षी है
हमारी अश्रु मिश्रित खुशी से लेकर
हमारे दुख में भी उठते एक एक कदम की
दुख के बोझ से दबी जा रही
सड़क की छाती
पिघल रहा उसका जर्रा जर्रा
हमारी तरह रोती है सड़क भी
रात के सन्नाटे में
सुबह आंसुओं से तर होता है
उसका सपाट सीना और
सपनों में डूबे
उसके सर्पीले मोड़ ….
Veena

Loading...