Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
3 Aug 2024 · 4 min read

तुम बिन सूना मधुमास

पिछले दिनों युवा कवयित्री सुमन लता जी का काव्य संग्रह ‘तुम बिन सूना मधुमास’ प्राप्त हुआ। स्वास्थ्य कारणों से चाहकर भी अपने विचार व्यक्त नहीं कर पाया। अब आज जब लिखने की कोशिश कर रहा हूंँ तब सबसे सुखद तो यह महसूस हो रहा है कि विशुद्ध घरेलू महिला में अपनी अभिव्यक्ति का कितना जूनून है। हम सभी जानते हैं कि एक महिला को अपनी रोजमर्रा की जिम्मेदारियों के साथ अपने भीतर की छिपी प्रतिभा को साकार करने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ता है।यह अलग बात है कि पति, पिता और परिवार का साथ, संबल मिले तो राहें थोड़ी आसान हो जाती हैं। बस…. इससे अधिक कुछ नहीं।
यूँ तो सुमन को विभिन्न आभासी मंचों पर पढ़ने का अवसर मिलता रहता है। उनकी सहजता सरलता से नि:संदेह प्रभावित हूँ, वरन उनके पैने दृष्टिकोण का भी प्रशंसक भी हूँ। इतने कम उम्र में तीन- तीन संग्रह प्रकाशन के स्तर तक ले जाना आसान नहीं होता, वो भी
किसी मध्यमवर्गीय परिवार, ऊपर से महिला के लिए तो और भी नहीं। फिर भी सुमन जी ने इस स्तर तक खुद को पहुँचाया। निश्चित ही वे बधाई की हकदार हैं।
संग्रह का अवलोकन करने पर महसूस होता है कि कवयित्री के रूप में सुमन अपने आसपास पैनी नजर रखते हुए जो महसूस करती हैं, उसी से प्रभावित होकर कविता के रूप में शब्दों को पिरोती रहती हैं। चाहे प्राकृतिक सौंदर्य हो, राष्ट्रप्रेम/ देशभक्ति हो, जाति /धर्म, सामाजिक हिंसा या सामाजिक विसंगति या बुराइयां हों। युद्ध की विभीषिका से बेचैन दिखती हैं।
नारी शक्ति को किसी से कम न मानने वाली सुमन ने संग्रह में अपनी विविध रचनाओं के माध्यम से उन्होंने अपने बहुआयामी दृष्टिकोण और चिंतन का उदाहरण पेश किया है। चाहे पर्यावरण संरक्षण की बात हो या पानी बचाने का संदेश देने का दायित्व निभाने की कोशिश करते हुए मन के भावों का शब्द चित्र खींचने की सुंदर सार्थक कोशिश की है।
मन की बात में कवयित्री अपने बारे में कहती हैं कि शैक्षणिक यात्रा में और आगे न बढ़ पाने का खेद हमेशा रहा है। लेकिन माँ शारदे की उन पर बरसती कृपा के फलस्वरूप उनमें कुछ नया करने का जज्बा हमेशा से रहा और भगवान ने भी साथ दिया, जो कुछ ऐसे मित्र मिले, जिन्होंने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया । परिवार और मित्रों का सहयोग, संबल का ही परिणाम प्रस्तुत काव्य संग्रह के रूप में सामने है।

संग्रह की लगभग सभी रचनाएँ सहज गेयता के विभिन्न छंदों के रूप में हैं। माँ शारदे की वंदना में माँ से विनय करते हुए सुमन कहती हैं –

नित शीश झुकाऊँ, वंदन गाऊँ, ऐसा देना, वर मैया,
है रीती गागर, कर दो सागर, पार लगा दो, अब नैया।

गुरु नमन में वे लिखती हैं –

हे गुरुदेव दया के सागर,नमन हमारा हो स्वीकार,
देकर ज्ञान हमें से गुरुवर, किया बहुत हम पर उपकार।

शिव आराधना में वे भोलेनाथ से चाहती हैं –
भक्ति-भाव से पावन मन हो, देव भजन का हो बस काम,
मन की दुविधा दूर करो सब, नित चरणों में करूँ प्रणाम।

मन के भाव की दो पंक्तियां उनके मन की भावना का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते हैं –
कभी प्रेम की बातें लिखती,कभी- कभी लिखती तकरार,
डूब नशे में कैसे मानव, कर लेता जीवन बेकार।

युद्ध की विभीषिका से विचलित सुमन हालात का रेखाचित्र खींचने की कोशिश करते हुए लिखती हैं –

जन- जन के हालात बुरे हैं, तरसे दाना पानी को,
कोई ढूँढे मात- पिता को, कोई बिटिया रानी को।
चीख रहे सब बेबस होकर, ठौर नहीं दिखती कोई,
जिसने देखा हाल बुरा ये, वो आँखें कब हैं सोई।

समय की महत्ता समझाते हुए बड़े सहज अंदाज में सुमन लिखती हैं –

समय बीत जाने पर
हाथ मलते रहेंगे,
बैठे -बैठे साथ फिर
झुनझुना बनायेंगे।

सुभाष चंद्र बोस जी को याद करते हुए सुमन की पंक्तियां झकझोरती हैं –

आ जाओ फिर से नेता जी, खतरे में आजादी है,
घर के ही घर लूट रहे हैं, खतरे में शहजादी है।

गणतंत्र दिवस में कवयित्री कहती है-

बड़ी एकता देश में है दिखाओ,
करें भारती को नमन आज आओ।

नशे के प्रति मनमानी पर कवयित्री उलाहना देते हुए कहती है-

जो बीत गया अब याद, उसी की आई।
सब चर्चा है बेकार, न हो भरपाई।

माँ की ममता की याद दिलाते हुए कहती हैं –

माँ भूली अपना चैन, नींद भी खोई,
तू जब-जब रोया साथ, सदा मां रोई।

इसके अलावा हरगीतिका छंद, मालती सवैया, दुर्मिल सवैया, मुक्तक के अलावा गीत संगीत, मासूम बेटी, द्वेष न पालो, द्रौपदी, समाधान, बना दो बिगड़े काम, पानी नहीं बहाना, चमत्कार, मुनिया, सपना, पतझड़ सहित 74 रचनाएं संग्रह में हैं।
संक्षेप में कहा जाय तो सरल, सहज और आम जनमानस की समझ में आने के साथ प्रभावित करने वाली रचनाओं से सुसज्जित संग्रह की सफलता की उम्मीद जगाने के साथ सुमन के उज्ज्वल साहित्यिक भविष्य का संकेत भी दे रहा।
सुकीर्ति प्रकाशन कैथल(हरियाणा) द्वारा प्रकाशित और नाम के अनुरूप मुखपृष्ठ वाले संग्रह ‘ तुम बिन सूना मधुमास ‘की सफलता और कवयित्री सुमन लता के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ अशेष शुभकामनाएं……।

समीक्षक
सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश

1 Like · 154 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.

You may also like these posts

**हे ! करतार,पालनहार,आ कर दीदार दे**
**हे ! करतार,पालनहार,आ कर दीदार दे**
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
- तुम्हारी दिलकश अदा पर में हुआ फिदा -
- तुम्हारी दिलकश अदा पर में हुआ फिदा -
bharat gehlot
"क्या निकलेगा हासिल"
Dr. Kishan tandon kranti
मिलते हैं...
मिलते हैं...
ओंकार मिश्र
दोहा पंचक. . . . . पिता
दोहा पंचक. . . . . पिता
sushil sarna
मधुमाती होली
मधुमाती होली
C S Santoshi
*बूढ़ा हुआ जो बाप तो, लहजा बदल गया (हिंदी गजल)*
*बूढ़ा हुआ जो बाप तो, लहजा बदल गया (हिंदी गजल)*
Ravi Prakash
छोड़कर एक दिन तुम चले जाओगे
छोड़कर एक दिन तुम चले जाओगे
देवेंद्र प्रताप वर्मा 'विनीत'
चलो चलते हैं धरा पर...
चलो चलते हैं धरा पर...
मनोज कर्ण
युद्ध
युद्ध
पूर्वार्थ
याद मीरा को रही बस श्याम की
याद मीरा को रही बस श्याम की
Monika Arora
“TODAY’S TALK”
“TODAY’S TALK”
DrLakshman Jha Parimal
इश्क़-ए-फन में फनकार बनना हर किसी के बस की बात नहीं होती,
इश्क़-ए-फन में फनकार बनना हर किसी के बस की बात नहीं होती,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
मुलाकातें हों या गुफ़्तगू
मुलाकातें हों या गुफ़्तगू
हिमांशु Kulshrestha
A Hopeless Romantic
A Hopeless Romantic
Vedha Singh
अंधेरी रात
अंधेरी रात
Shekhar Chandra Mitra
संस्कारों का ताज़ केवल औरत के सिर पर रखा गया,
संस्कारों का ताज़ केवल औरत के सिर पर रखा गया,
raijyoti47.
बाल कविता ( 26)
बाल कविता ( 26)
Mangu singh
ये ज़ीस्त अकेले ही तो हमने है गुज़ारी
ये ज़ीस्त अकेले ही तो हमने है गुज़ारी
Johnny Ahmed 'क़ैस'
राम रटलै
राम रटलै
जितेन्द्र गहलोत धुम्बड़िया
*फिर तेरी याद आई दिल रोया है मेरा*
*फिर तेरी याद आई दिल रोया है मेरा*
DR ARUN KUMAR SHASTRI
विषय:भारतीय राष्ट्रीय ध्वज।
विषय:भारतीय राष्ट्रीय ध्वज।
Priya princess panwar
अब क्या करे?
अब क्या करे?
Madhuyanka Raj
"मैं दिल हूं हिन्दुस्तान का, अपनी व्यथा सुनाने आया हूं।"
Avinash Tripathi
दिया है जो ज़ख्म कुछ अपनों ने
दिया है जो ज़ख्म कुछ अपनों ने
Shubham Anand Manmeet
मोबाइल
मोबाइल
Shama Parveen
नज़्म _ पिता आन है , शान है ।
नज़्म _ पिता आन है , शान है ।
Neelofar Khan
ग़ज़ल
ग़ज़ल
rekha mohan
4579.*पूर्णिका*
4579.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
"चलो जी लें आज"
Radha Iyer Rads/राधा अय्यर 'कस्तूरी'
Loading...