Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
29 Jun 2024 · 4 min read

घर

घर

रिद्धि का छत्तीसवां जन्मदिन था और उसने तय कर लिया था कि अब वह माँ पापा के साथ न रहकर अलग फ़्लैट में रहेगी, उसकी प्रैक्टिस अच्छी चल निकली थी , और उसे लगता था कि अब वह पूरी तरह आत्मनिर्भर है , परन्तु माँ का कहना था कि वह घर से तभी जायेगी जब उसकी शादी हो जायेगी । होगी वह एक सफल गायनेकोलोजिस्ट , पर मम्मी उसको सफल तभी मानेगी जब वह अपना बच्चा पैदा करेगी।

सिद्धी रिद्धि से दो साल छोटी थी और एक साल पहले तलाक़ देकर वापिस घर आ गई थी, उसका अपना स्टार्टअप था, और उसे स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रही थी, कभी रात को बारह बजे वापिस आती थी तो कभी वहीं आफ़िस में रह जाती थी , उसने सफलता की देवी के लिए अपना खाना पीना, सोना जागना, सब ताक पर रख दिया था । कभी कभी दोस्तों के साथ देर रात तक बाहर पार्टी करती थी, घर आती तो उसके मुँह से सिगरेट और शराब की बदबू आ रही होती । मम्मी को चिंता हो जाती, यह कैसे फिर से अपना घर बसायेगी, कैसे बच्चे पैदा करेगी।

आजकल माँ पापा दोनों चिंता में रहते थे और अक्सर सोचते थे क्या उनके पास और रास्ते थे, क्या उन्होंने अपने बच्चों के लिए इस भविष्य की कल्पना की थी !

बाहर के कमरे से दादी ज़ोर ज़ोर से अपनी बहु को आवाज़ें दे रही थी और किसी भी तरह की गाली देनें में जरा भी नहीं हिचकिचा रही थी, वह यह जानना चाहती थी कि आख़िर उसका खाना समय पर क्यों नहीं पहुँचा था । मम्मी ने माफ़ी माँगते हुए खाने की थाली उनके सामने रख दी । रिद्धि और सिद्धी ने बचपन से माँ की यही हालत देखी थी, पापा बाहर चाहे कितने बहादुर बनें, पर अपनी माँ के सामने एकदम फिसड्डी बन जाते थे। दादी को यह शिकायत थी कि माँ ने ख़ानदान को वारिस नहीं दिया और दो बेटियों की शादी का बोझ पापा पर लाद दिया था ।

पापा भी अजीब थे, कभी भी घर में मेहमान ले आते थे, उन्हें घर के काम गुड़ियों का खेल जैसे लगते थे । ऐसे में माँ की बस एक ही इच्छा थी कि उनकी बेटियाँ किसी तरह से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन जायें , और उन्हें पति तथा ससुराल से सम्मान मिल सके ।

रिद्धि सिद्धि भी अपनी माँ कीं स्थिति देख रहीं थी और चाहती थी अपने लिए बेहतर जीवन का निर्माण कर सकें । रिद्धि को जब एम बी बी एस में गोल्ड मेडल मिला तो उन्हें लगा, उनकी सारी समस्याओं का अंत हो गया, पापा बहुत खुश थे फिर भी उन्हें रिद्धि के दहेज की चिंता लगी हुई थी । सिद्धि ने अहमदाबाद से एम बी ए किया, और अपने एक सहकर्मी विशाल से विवाह कर लिया, परन्तु विवाह के लिए दोनों के पास ही समय नहीं था, लगातार यात्राओं से वे थके हारे रहते थे, घर में खाना बहुत कम बनता था, शादी के दो साल हो गए थे, कभी कोई संबंधी या मित्र उनके यहाँ एक रात बिताने भी नहीं आया था। विशाल चाहता था, वह परिवार बढ़ायें, और सिद्धि को डर था, बच्चा आ जाने से उसका कैरियर पिछड़ जायेगा, और वह अपनी माँ कीं स्थिति में पहुँच जायेगी। माँ पापा दोनों ने परिवार की अहमियत पर उपदेश दिये, परंतु सिद्धि यही कहती रही कि अभी जल्दी क्या है , वह अभी तीस की ही तो है।

कुछ वर्ष पूर्व तक रिद्धि विवाह न हो सकने के कारण बहुत उदास रहती थी, उसे लग रहा था, बच्चा पैदा करने की सही उम्र निकले जा रही थी, पर पैंतीस के होते न होते उसने अपनी नियति स्वीकार कर ली थी ।

नाना नानी न बन सकने के कारण माँ पापा बहुत उदास रहते थे, एक दिन शाम को वे चारों इकट्ठे बैठे यही सब बातें कर रहे थे तो रिद्धि ने कहा,
“ किसलिए चाहिए बच्चे, पापा आपकी दो बेटियाँ हैं, तो आपका y क्रोमोसोम तो वैसे भी नई पीढ़ी तक नहीं जा सकता, और माँ आपका माइटोकोंडरिया आपकी बहन कीं बेटियों द्वारा आगे पहुँच जायेगा ।”

“यह क्या बात हुई बेटा, बच्चे को बड़ा करना सबसे संतोषजनक अनुभव होता है। “ माँ ने कहा ।

“ पर माँ जब तक समाज मातृत्व को सम्मान नहीं देगा, तब तक यह होगा कैसे?” रिद्धि ने कहा ।

“ बिल्कुल “ सिद्धि ने कहा, “ हमें आपसे बेहतर जीवन मिल सके, इसके लिए माँ आपने हमें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना दिया, इस पूरी कोशिश में बच्चा कब कैसे पैदा होगा, इसकी चर्चा न कभी घर पर हुई, न स्कूल कालेज में, न कभी आफिस में औरतों के इस रोल को लेकर कुछ बदलाव लाये गए, आपकी पीढ़ी ने बदसूरत के साथ ख़ूबसूरत भी बहा दिया , और अब देखो, कितनी खोखली हो गईं हैं हमारी ज़िंदगी ।”

वे चारों चुप थे, जानते थे, पूरी सदी ही बिना किसी जीवन दर्शन के , केवल तकनीक के बल पर आगे बढ़ रही है, और मनुष्य अपने सहज जीवन के लिए तड़प रहा है ।

———शशि महाजन

86 Views

You may also like these posts

नवरात्रि विशेष - असली पूजा
नवरात्रि विशेष - असली पूजा
Sudhir srivastava
मां ने जब से लिख दिया, जीवन पथ का गीत।
मां ने जब से लिख दिया, जीवन पथ का गीत।
Suryakant Dwivedi
ये पैसा भी गजब है,
ये पैसा भी गजब है,
Umender kumar
*निर्धनता में जी लेना पर, अपने चरित्र को मत खोना (राधेश्यामी
*निर्धनता में जी लेना पर, अपने चरित्र को मत खोना (राधेश्यामी
Ravi Prakash
हैं राम आये अवध  में  पावन  हुआ  यह  देश  है
हैं राम आये अवध में पावन हुआ यह देश है
Anil Mishra Prahari
"अल्फ़ाज़ "
Dr. Kishan tandon kranti
एक रचयिता  सृष्टि का , इक ही सिरजनहार
एक रचयिता सृष्टि का , इक ही सिरजनहार
Dr.Pratibha Prakash
दिल की बातें
दिल की बातें
Minal Aggarwal
कहानी -
कहानी - "सच्चा भक्त"
Dr Tabassum Jahan
कुंडलिया छंद
कुंडलिया छंद
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
कभी आप अपने ही समाज से ऊपर उठकर देखिए।
कभी आप अपने ही समाज से ऊपर उठकर देखिए।
Rj Anand Prajapati
प्रिय
प्रिय
The_dk_poetry
“Don't give up because of one bad chapter in your life.
“Don't give up because of one bad chapter in your life.
Neeraj kumar Soni
..
..
*प्रणय*
कैसे देख पाओगे
कैसे देख पाओगे
ओंकार मिश्र
*हर किसी के हाथ में अब आंच है*
*हर किसी के हाथ में अब आंच है*
sudhir kumar
नहीं मरा है....
नहीं मरा है....
TAMANNA BILASPURI
- रिश्तो का अत्याचार -
- रिश्तो का अत्याचार -
bharat gehlot
अजन्मी बेटी का प्रश्न!
अजन्मी बेटी का प्रश्न!
Anamika Singh
कौन यहाँ पढ़ने वाला है
कौन यहाँ पढ़ने वाला है
Shweta Soni
आदमी
आदमी
Phool gufran
रचो
रचो
Rambali Mishra
बहर-ए-ज़मज़मा मुतदारिक मुसद्दस मुज़ाफ़
बहर-ए-ज़मज़मा मुतदारिक मुसद्दस मुज़ाफ़
sushil yadav
मंदिरों की पवित्रता
मंदिरों की पवित्रता
पूर्वार्थ
हँस लो! आज दर-ब-दर हैं
हँस लो! आज दर-ब-दर हैं
गुमनाम 'बाबा'
बदलाव की ओर
बदलाव की ओर
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
जब साथ छोड़ दें अपने, तब क्या करें वो आदमी
जब साथ छोड़ दें अपने, तब क्या करें वो आदमी
gurudeenverma198
2827. *पूर्णिका*
2827. *पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
मोहब्बत
मोहब्बत
Dinesh Kumar Gangwar
सुनो न...
सुनो न...
हिमांशु Kulshrestha
Loading...