यही है हमारी मनोकामना माँ
यही है हमारी मनोकामना माँ
घिरें जब भँवर में. हमें थामना माँ
सुमन प्यार के हम दिलों में खिलाएँ
जहाँ भी रहें खुशबुएँ ही लुटाएँ
हो दुख से किसी के द्रवित मन हमारा
निराश्रित को हम दे सकें कुछ सहारा
उठे दिल में उपकार की भावना माँ
यही है हमारी मनोकामना माँ
तुम्हीं ने हमें ज़िन्दगी दी है प्यारी
सदा तुमने जग में की रक्षा हमारी
तुम्हीं मोह माया से हमको बचातीं
यहाँ ज्ञान की राह हमको दिखातीँ
न हमसे भी कोई हो अवमानना माँ
यही है हमारी मनोकामना माँ
न रस्ता पता है न मंज़िल ही हमको
खबर ही नहीं अपने साहिल की हमको
बहे जा रहे वक़्त की धार में हम
मिली यदि खुशी तो मिला भी हमें ग़म
करें कर्म की नित्य हम साधना माँ
यही है हमारी मनोकामना माँ
जरा हों न विचलित कभी हार से हम
न पीछे हटें वक़्त की मार से हम
भले आँधियाँ और तूफ़ान आएं
कदम ये हमारे नहीं डगमगाएं
करें हर मुसीबत का हम सामना माँ
यही है हमारी मनोकामना माँ
डॉ अर्चना गुप्ता
11.06.2024