Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 May 2024 · 1 min read

नम आंखे बचपन खोए

उम्र महज दस की मेरी
पर देख कर्म मेरा
कई गणितग गणित लगते
नित नए नए नामों से मुझको
कह कर लोग बुलाते
कोई अनाथ
कोई गरीबी का कीड़ा
कोई बाबू
कोई छोटू कह चिल्लाते
मैं जब भी सुबह निकलता घर से
मोहल्ले के बच्चों को देख
थोड़ा विचाराधीन हो जाता
चम-चमाते वस्त्र
कंधे पे बस्ता देख
मिलने से पहले नजर छुपा
शर्माकर छिप जाता
मेरे अंदर की शर्म
रूह से रूबरू हो जाती
करती सवालात
मेरे जमीर ने रूह
तू इतना देखकर उनको
क्यों घबरा जाता
खेलता हूँ साथ जिनके दोस्त कह
वो दोस्त मेरे पढ़ने स्कूल जाए
और मैं भटकता गलियों में
आवारा इधर उधर कही देख
दोस्त मेरे दोस्ती से न शरमाये
ये सोच कर शर्म मेरी
मुझे को छुपती नजरों से उनके
खुश देख उन्हे जाते
बदनाशिबी मुझे मायूस बनाए
पढ़ना तो चाहता हूँ
पाठशाला मैं जाकर साथ उनके
पर किस्मत से जेब फटी
और पाठशाला में मैहगी बड़ी
कमजोर स्थिति का परिवार मेरा
पढ़ने की सोचे तो
रात को रोटी कैसे खाए
यही सोच मेरा मन रोए
नम आंखे बचपन खोए ||

नीरज मिश्रा “ नीर “ बरही मध्य प्रदेश

Loading...