Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 May 2024 · 1 min read

सितारों की साज़िश

सितारों की साज़िश के तहत
हम दोनों की मुलाकात हुई है
बहारों की साज़िश के तहत
हम दोनों की मुलाकात हुई है…
(१)
शायद पिछले कई जन्मों की
हम दोनों बिछड़ी हुई रूहें हैं
नज़ारों की साज़िश के तहत
हम दोनों की मुलाकात हुई है…
(२)
ये पर्वत, जंगल और दरिया
साझेदार हैं अपने बराबर के
किनारों की साज़िश के तहत
हम दोनों की मुलाकात हुई है…
(३)
बचपन से ही मेरे ख़्वाबों में
आया करता था एक चेहरा
इशारों की साज़िश के तहत
हम दोनों की मुलाकात हुई है…
(४)
न तो होती ऐसी शोख बारिश
न ही आती तुम इसमें भींगने
फ़ुहारों की साज़िश के तहत
हम दोनों की मुलाकात हुई है…
(५)
यह एक महज़ इत्तफाक नहीं
पूरी कायनात की ख़्वाहिश है
हज़ारों की साज़िश के तहत
हम दोनों की मुलाकात हुई है…
#Geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#गीत #गीतकार #प्रेम #love
#romanticsong #lovers
#lyrics #rainsongs #प्रेमी
#प्रेमिका #रोमांटिक_गीत #सच
#प्यार #इश्क #मुहब्बत #मिलन

Loading...