Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Feb 2024 · 1 min read

ऐसी भी बरसात देखीं हैं

हाँ हमने बरसात देखीं हैं
हँसती बरसात देखीं हैं
रोती भी बरसात देखीं हैं
तड़पती बरसात देखीं हैं
बिलखती बरसात देखीं हैं
हाँ हमने भी बरसात देखीं हैं

बादलों का गरजन बिजली का तड़कना
लहलाती फसलें ओलों का गिरना
डबडबाई आँखें कलेजा मुँह तक आना
कर्जे का जोड़ करते सारी रात जाना
घोसले नीलाम करती परिंदों के बरसात देखीं हैं
हाँ हमने बरसात देखीं है
ऐसी भी बरसात देखीं है

नदियों का हद से जाके जिंदगी तबाह करते
बादल की दादागीरी बस्तियां वीरान होते
कपकपाता तन बदन बूढ़ी पथराई आँखे
बरबादियों का मंजर रोते बिलखते बच्चे
भूखी थकी हारी तड़पती बरसात देखीं हैं
हाँ हमने बरसात देखीं हैं
ऐसी भी बरसात देखीं हैं

आँसुओं की बारिश अधखिली मेंहदी बहते
राह तकती आँखें सो चुकी माँ जगाते बच्चे
रहबरों का निकम्मापन लाशों पे होते सौदे
तिजारत मे डूबी मसीहाई का जमीर मरते
रब की दुहाई देती सिसकती बरसात देखीं हैं
हाँ हमने बरसात देखीं है
ऐसी भी बरसात देखीं है

(स्वरचित मौलिक रचना)
M.Tiwari”Ayan”

Loading...