Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 Feb 2024 · 1 min read

कलम की ताकत

कलम की ताकत सुनाती हूं
सुलगते अल्फाज लिखती है
ज्ञान की किताब लिखती है
नितनयन भाव लिखती हूं
श्रृंगार का आधार लिखती है
प्रेम का प्यारा सार लिखती है
प्यार का इकरार लिखती है
रिश्तों की तकरार लिखती है
सम्बन्धों की दरकरार लिखती है
सुख से वृहद विस्तार लिखती है
तकलीफ का खार लिखती है
विरह मुरझा मन मार लिखती हैं
ईर्ष्या से मनमुटाव लिखती है
दयादान व्यवहार लिखती है
पूजन भजन पाठ लिखती है
पाक-कला समझदार लिखती है
राजनीति चाचा-भतीजावाद लिखती है
देश की सरकरार लिखती है
उन्नति का प्रकार लिखती है
अवनति का टाल लिखती है
बीते दिन का जंजाल लिखती है
वर्तमान का हाल लिखती है
भविष्य का काल लिखती है
मोह माया का जाल लिखती है
नेहप्रीत का अनुराग लिखती है
कलम सब-कुछ लिखती है
कलम की ताकत सबको दिखती है

-सीमा गुप्ता,अलवर

Loading...