Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 Feb 2024 · 1 min read

आशिर्वाद

आशिर्वाद की बारिश, खुशियों का संगम,
माँ-बाप की दुआओं में, है सुखों का आरम्भ।

प्यार और समर्पण, है उनका संदेश,
आशिर्वाद बिना हर काम है शेष।

माता-पिता की मुस्कान, प्यार का साया,
हर कदम पर साथ देकर उन्होंने, मेरे सफलता का रास्ता बनाया।

उनकी महक से खिलती, है जिंदगी की बागियाँ,
आशिर्वादों के साथ, हर सपनो की खिलती है कालिया।

आशिर्वाद की आंधी, चले सदा संग,
जीवन के हर क्षण, हो खुशियों से भरे रंग।

आसमान से गिरे आशीर्वाद की बौछार,
खुशियों की बहार, हर दिन हो प्यार।

स्नेह से भरा, आशीर्वाद का सागर,
जीवन के सफर में, है सुख-शांति का नगर।

Loading...