Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
15 Feb 2024 · 3 min read

राजर्षि अरुण की नई प्रकाशित पुस्तक “धूप के उजाले में” पर एक नजर

प्रिय अरुण की साहित्यिक यात्रा का नया पड़ाव है, आदर्श प्रकाशन,नई दिल्ली से हाल में प्रकाशित उनकी नई पुस्तक “धूप के उजाले में” ।अंशुमान भदोरिया की कलात्मकता से सजा मुख्य आवरण निस्संदेह आकर्षक दिखता है और प्राक्कथन में रणविजय सिंह सत्यकेतु द्वारा खतरों से सावधान करने की बेचैनी पुस्तक को प्रारंभ से अंत तक एक ही दम में पढ़ लेने की जिजीविषा को निश्चित बढ़ा देती है,पर शर्त्त इतनी कि बीच में कोई साजिश न कर दे।

बबूल और नागफनी ने साथ मिलकर
गुलाब की इतनी भर्त्सना की
कि उसे अपनी जड़ों से ही नफरत हो गई
उसकी सुगंधि स्वयं उसे दुर्गंधि लगने लगी।

“ये साजिश नहीं तो क्या है” कविता के माध्यम से आज की राजनीति व्यवस्था पर करारा व्यंग्य है, जहाॅं गुलाब के विरुद्ध साजिश में बबुल और नागफनी के संग चुप बैठे लोग भी उसी के रंग में रंग जाते हैं। अच्छाई के विरोध में लोग तटस्थ भी कहाॅं रह पाते हैं ? बिना देर किये बुरे लोगों की जमात में शामिल हो जाते हैं और जिसका परिणाम तो बिल्कुल साफ है।

“सुनामी” नाम की कविता भौगोलिक सुनामी और परिस्थितिवश मानव के मन में उठ रहे सुनामी के साथ तारतम्य स्थापित कर थोड़ा कुछ बचे हुए में ही पूर्ण निर्माण की सकारात्मक कल्पना के साथ आगे बढ़ती है।
शीर्षक कविता “धूप के उजाले में” किसी भी परिस्थिति में विकृत दृश्य की वकालत करने की बात तो नहीं ही करती है। सब कुछ पारदर्शी नजर से साफ-साफ देखने की बात करती है। दूसरी ओर विज्ञापन पर आधारित बाजारवाद की दुनिया में “व्यवस्था” कविता वर्तमान समय में प्रचलित व्यवस्था में लोगों से सब कुछ छीन लेने के बाद भी उसे आश्वस्त करने का अंतिम दम तक का प्रयास है कि सब कुछ तो तेरा ही है और लोग इसी भ्रमजाल में आशावान होकर पूरी उम्र ही गुजार देता है।
“मेरा हाल” कविता निर्मम कटाक्ष है,जो रोशनी और अंधकार के मध्य हो रहे जंग में साफ-साफ घोषणा है।

पर एक बात जो समझ में आई साफ-साफ
तुम्हारे भीतर भी अंधकार है अत्यंत घना

अंधभक्ति कविता बिना किसी तर्क के मनुष्य को किसी के प्रति ऑंख मूंद कर विश्वास का भाव रखने की प्रेरणा पर महीन कटाक्ष है,जहां अपनी भक्ति की अतिरेक भावना के प्रर्दशन को मनुष्य सुरक्षा कवच के रूप में इस्तेमाल करता है।
यह एक जंग लगे लोहे के समान है
जहां खुद लोहा इसे अपना सुरक्षा कवच समझता है।

वहीं दूसरी ओर वध कविता हिंसा के पथ पर चलकर अपने अराध्य के प्रति समर्पण की भावना है,जो बलि के नाम पर असमय ली जाने वाली निर्दोष जान और सहज होने वाली मृत्यु पर तंज कसती है।
इसके साथ ही ढ़ेर सारी ऐसी कविताएं भी इस संग्रह में हैं, जो अपने में अलग-अलग अर्थ समाहित कर पठनीय है।
राजर्षि अरुण वर्षों से निर्भय होकर साहित्य का अलख जगाकर महत्त्वपूर्ण साहित्यिक भूमिका का निर्वहन करते हुए आगे की ओर अग्रसर हैं और बिना ताम झाम पाठकों के ह्रदय को झकझोर कर उनमें मानवीय मूल्यों के अनुरुप मानवीय भावनाओं का संचार करने में अग्रणी।काॅलेज के समय से ही उनके एक से एक सुंदर कालजयी रचना का साक्षी रहा हूॅं मैं। परिस्थिति अनुरुप सरल और सुन्दर शब्दों का चयन इस संग्रह का श्रृंगार है,जो पाठकों के लिए पुस्तक को सहज बनाते हुए पाठक और पुस्तक की परस्पर दूरी को भी कम करती है। यह अनकही,अनूठी और कहीं कहीं उलझती प्रतीत होती हुई सुलझी रचनाओं से सजा संग्रह है,जिसमें कविताएं नहीं कुछ कहते हुए भी गुम सुम होकर बहुत कुछ कह जाती है,जो मन को उद्वेलित और झंकृत कर पाठकों के समक्ष विचार करने के लिए ढ़ेर सारे प्रश्न भी खड़ा कर देता है। उनकी कविता पढ़ने पर ऐसा आभास होता है कि कवि कविता लिखते नहीं,बल्कि शब्दों को गढ़ते हैं,जो स्वत:कविता बनती जाती है।आशा करता हूॅं कि अरुण की लेखनी निर्बाध रुप से अपनी सधी हुई चाल में निरन्तर चलती रहे। इस नव सृजन के लिए अरुण को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।

149 Views
Books from Paras Nath Jha
View all

You may also like these posts

दीपावली २०२३ की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपावली २०२३ की हार्दिक शुभकामनाएं
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
पढ़ाई
पढ़ाई
Kanchan Alok Malu
ज़िंदगी क्या है ?
ज़िंदगी क्या है ?
Dr fauzia Naseem shad
गउँवों में काँव काँव बा
गउँवों में काँव काँव बा
आकाश महेशपुरी
*वो एक वादा ,जो तूने किया था ,क्या हुआ उसका*
*वो एक वादा ,जो तूने किया था ,क्या हुआ उसका*
sudhir kumar
प्यार हुआ तो कैसे
प्यार हुआ तो कैसे
Mamta Rani
कैलेंडर नया पुराना / मुसाफ़िर बैठा
कैलेंडर नया पुराना / मुसाफ़िर बैठा
Dr MusafiR BaithA
धर्म सवैया
धर्म सवैया
Neelam Sharma
अब  रह  ही  क्या गया है आजमाने के लिए
अब रह ही क्या गया है आजमाने के लिए
हरवंश हृदय
रास्ते
रास्ते
Ritu Asooja
ऋतुराज 'बसंत'
ऋतुराज 'बसंत'
Indu Singh
लहर लहर लहराना है
लहर लहर लहराना है
Madhuri mahakash
इजाज़त
इजाज़त
Shweta Soni
गणपति वंदना
गणपति वंदना
जितेन्द्र गहलोत धुम्बड़िया
तन्हा था मैं
तन्हा था मैं
Swami Ganganiya
ग़ज़ल (ये अन्दाज़ अपने निराले रहेंगे)
ग़ज़ल (ये अन्दाज़ अपने निराले रहेंगे)
डॉक्टर रागिनी
*चुनावी कुंडलिया*
*चुनावी कुंडलिया*
Ravi Prakash
अगर आपको सरकार के कार्य दिखाई नहीं दे रहे हैं तो हमसे सम्पर्
अगर आपको सरकार के कार्य दिखाई नहीं दे रहे हैं तो हमसे सम्पर्
Anand Kumar
दलित साहित्य / ओमप्रकाश वाल्मीकि और प्रह्लाद चंद्र दास की कहानी के दलित नायकों का तुलनात्मक अध्ययन // आनंद प्रवीण//Anandpravin
दलित साहित्य / ओमप्रकाश वाल्मीकि और प्रह्लाद चंद्र दास की कहानी के दलित नायकों का तुलनात्मक अध्ययन // आनंद प्रवीण//Anandpravin
आनंद प्रवीण
" तूफान "
Dr. Kishan tandon kranti
🙅आजकल🙅
🙅आजकल🙅
*प्रणय*
'समय का सदुपयोग'
'समय का सदुपयोग'
Godambari Negi
कातिल है अंधेरा
कातिल है अंधेरा
Kshma Urmila
नयन
नयन
Deepesh Dwivedi
हो गया कोई फलसफा
हो गया कोई फलसफा
Abhinay Krishna Prajapati-.-(kavyash)
23/25.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/25.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
पानी पानी सींचे, सींचे अंतस की छाल ,
पानी पानी सींचे, सींचे अंतस की छाल ,
पं अंजू पांडेय अश्रु
मैं तुझसे मिलने का, कोई बहाना ढूढ लेता हूँ ...
मैं तुझसे मिलने का, कोई बहाना ढूढ लेता हूँ ...
sushil yadav
सोशल मीडिया और रिश्ते
सोशल मीडिया और रिश्ते
पूर्वार्थ
सजल
सजल
Rashmi Sanjay
Loading...