Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Feb 2024 · 1 min read

चुनौतियाँ

अपने पथ पर बढ़ते चलो संकल्प को ले,
राह मे रूको नही तुम चलते रहो अनवरत,
ऑधी आये या आये तूफान कितने भी,
डरो मत ,सहमो मत चुनौतियां को स्वीकार करों।

चुनौतियों से भागने का मत करो प्रयास,
रखो सदा अपने आत्मविश्वास को बलवान,
हंसते मुस्कराते बढते चलो तुम पथ पर,
हिम्मत ना हारो अटल,अविचल बढो अविराम।

अपने लक्ष्य की ओर करो तुम ध्यान केंद्रित,
सफलता के लिये करो संघर्ष ना हो व्यथित।।

डा राजमती पोखरने सुराना

डा राजमती पोखरना सुराना भीलवाड़ा राजस्थान

Loading...