Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
8 Dec 2023 · 4 min read

*गृहस्थ संत स्वर्गीय बृजवासी लाल भाई साहब*

गृहस्थ संत स्वर्गीय बृजवासी लाल भाई साहब
_________________________________
कष्ट देह के समस्त जन यहॉं पाते रहे
चाहे कोई कितना भी बड़ा हुआ संत है
जाने जन किस-किस रोग से ग्रसित हुए
व्याधियों ने पाया रूप वैभव अनंत है
रोग कब लगे कब – कब तक लगा रहे
विकरालता का होता रोग का न अंत है
एक-एक कर सब देह पर गड़ा रहा
विष-भरा महाकाल लिए विष दन्त है

वास्तव में शरीर के कष्टों से किसी भी शरीर- धारी व्यक्ति का बच पाना असम्भव होता है। दीपावली को सायंकाल लगभग पांच बजे अर्थात एक नवम्बर 2005 को जब श्री ब्रजवासी लाल जी भाई साहब ने शरीर त्यागा, तब सचमुच उनका शरीर जीवन जीने योग्य शेष नहीं रहा था । छह माह से वह मृत्युशैया पर थे । कूल्हे की हड्डी टूट चुकी थी । चलने-फिरने में असमर्थ थे । अन्तिम दो – तीन माह से तो उन्हें अचेतन अवस्था में ही कहा जा सकता है। न पहचानते थे, न बात करते थे । ऑंखें बन्द रहती थीं। मूर्छा में ही श्वासों के भीतर से राम-नाम का उच्वारण हो जाता था । शरीर को ऐसा भी कष्ट होता है तथा परमात्मा ने जिस मनुष्य शरीर को रचना की है, उसी ने ऐसी भयंकर रोग-व्यवस्था का भी विधान किया है – यही मानकर ईश्वर के इस निर्णय के सम्मुख नतमस्तक होना पड़ता है। शरीर की व्याधियों के आगे मनुष्य विवश है। रोग किसी को, कभी भी, किसी भी आयु में और कितने भी
लम्बे समय के लिए लग सकता है। शरीर की हमारी रचना ऐसी है, यही मानकर विवशतापूर्वक यह नियति स्वीकार करनी पड़ती है।

बहुधा तीजे अर्थात उठावनी के अवसर पर बृजवासी लाल जी भाई साहब के सदुपदेश सुनने को मिलते थे । वह उठावनी का एक अर्थ यह बताते थे कि यह उठावनी इसलिए मनाई जाती है कि सारे लोग एक जगह बैठें और विचार करें कि इस संसार से सभी मनुष्यों को एक न एक दिन उठ जाना है। यह केवल मृतक के इस दुनिया से चले जाने पर शोक का अवसर ही नहीं होता, अपितु समस्त जीवित प्राणियों को भी सचेत करने का अवसर होता है कि अपने जीवन और कार्यों को सदैव इस प्रकार का बनाकर रखो कि तुम्हें सदा यह बोध रहे कि मृत्यु निश्चित है। जो प्राणी मृत्यु को जान लेता है वह जीवन के सत्य को पहचान लेता है । फिर उसे राग और द्वेष स्पर्श नहीं करते। इस प्रकार के सदुपदेशों से ब्रजवासी लाल जी का मार्गदर्शन जन समूह के लिए बहुत लाभदायक विषय था। उनका भाषण केवल भाषण नहीं होता था, अपितु उसमें एक वैराग्यपूर्ण जीवन जीने वाले एक महान सन्त की अन्तरात्मा से प्रस्फुटित विचारों की आभा प्रकट होती थी।

ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो विभिन्न धार्मिक समारोहों में भाग लेते है। ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो सत्संग तथा कथा-श्रवण में सबसे आगे नजर आते हैं। ऐसे लोग भी अनेक हैं जो स्वयं को सगर्व धर्मप्राण कहते हैं। ऐसे लोगों की तो कमी ही नहीं है जो धार्मिकता का भरपूर स्वांग रचते हैं तथा अनेकानेक रीति नीतियों से अपनी तथाकथित धार्मिकता का प्रदर्शन करना ही जीवन का एकमात्र ध्येय मानते हैं। किन्तु ऐसे लोगों की सचमुच कमी है जो हृदय से धर्म को धारण करते हैं तथा जिनकी आत्मा वास्तव में परमात्मा के चिन्तन में ही लगी रहती है। ब्रजवासी लाल जी ऐसे ही वास्तव में परमात्मा के दिव्य तथा महान लोक में विचरने वाले महापुरुष थे ।

लगभग अट्ठासी वर्ष की आयु में उनका देहान्त हुआ। उनकी मुखमुद्रा सदा शांत तथा सौम्य रहती थी । चेहरे पर धीमी मुस्कान हमेशा विद्यमान रहती थी । उनकी आवाज में गम्भीरता थी। सिर के सफेद बाल तथा बहुधा हल्की – हल्की सफेद दाढ़ी उनकी प्रौढ़ता को और भी बढ़ा देती थी । ब्रजवासी लाल जी गृहस्थ थे, किन्तु सन्त थे। वह साधु थे। वह इस लोक में रहते अवश्य थे किन्तु उनकी आन्तरिक चेतना उन्हें निश्चित ही अलौकिक आभा से जोड़े रहती थी । उनके मुख पर संयम और ईश्वर भक्ति का तेज व्यक्त रहता था।

मेरा सौभाग्य रहा कि मेरी पुस्तक मॉं (भाग 2) के लोकार्पण कार्यक्रम में अध्यक्षीय आसान को उन्होंने सुशोभित किया था।

वह सत्संग में नियमित भाग लेते थे और साधु-सन्यासियों की सेवा और उनके प्रवचन-श्रवण में विश्वास रखने वाले व्यक्ति थे । अग्रवाल धर्मशाला , रामपुर स्थित श्री राम सत्संग मंडल के वह संस्थापक थे। उनके संचालन में दैनिक सत्संग का अनूठा कार्यक्रम रामपुर में शुरू हुआ। बृजवासी लाल जी भाई साहब की सत्संग-निष्ठा से बड़ी संख्या में न केवल सत्संग के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ और उनकी रुचि बढ़ी अपितु यह भक्ति भावना से ओतप्रोत सनातन जीवन मूल्यों का एक अदभुत केंद्र भी बन गया।

धार्मिकता का आडम्बर ओढ़ने वाली इस दुनिया मे वह एक सच्चे और विरल कोटि के धार्मिक व्यक्ति थे । अन्त में उनकी स्मृति में श्रद्धॉंजलि स्वरूप निम्न पंक्तियां अर्पित हैं: —
कपड़े सफेद थे मगर मन गेरुआ रॅंगा
बाहर से दीखता रहा वह आम आदमी
—————————————————–
लेखक: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451
—————————————————–
नोट: यह श्रद्धांजलि लेख सहकारी युग हिंदी साप्ताहिक, रामपुर अंक 7 नवंबर 2005 में प्रकाशित हो चुका है।

277 Views
Books from Ravi Prakash
View all

You may also like these posts

उस
उस"कृष्ण" को आवाज देने की ईक्षा होती है
Atul "Krishn"
ईश्वर की कृपा दृष्टि व बड़े बुजुर्ग के आशीर्वाद स्वजनों की द
ईश्वर की कृपा दृष्टि व बड़े बुजुर्ग के आशीर्वाद स्वजनों की द
Shashi kala vyas
राही आंगे बढ़ते जाना
राही आंगे बढ़ते जाना
राकेश पाठक कठारा
सफलता
सफलता
Paras Nath Jha
दिनांक,,,11/07/2024,,,
दिनांक,,,11/07/2024,,,
Neelofar Khan
हरियाली के बीच मन है मगन
हरियाली के बीच मन है मगन
Krishna Manshi
Why Doesn't mind listen?
Why Doesn't mind listen?
Bindesh kumar jha
"चार पैरों वाला मेरा यार"
Lohit Tamta
Dr Arun Kumar shastri
Dr Arun Kumar shastri
DR ARUN KUMAR SHASTRI
शरारत करती है
शरारत करती है
हिमांशु Kulshrestha
जब जब भूलने का दिखावा किया,
जब जब भूलने का दिखावा किया,
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
हम कितने आजाद
हम कितने आजाद
लक्ष्मी सिंह
क्या हुआ जो मेरे दोस्त अब थकने लगे है
क्या हुआ जो मेरे दोस्त अब थकने लगे है
Sandeep Pande
मिजाज मेरे गांव की....
मिजाज मेरे गांव की....
Awadhesh Kumar Singh
अपनी हद में ही रहो तो बेहतर है मन मेरे
अपनी हद में ही रहो तो बेहतर है मन मेरे
VINOD CHAUHAN
हर बला से दूर रखता,
हर बला से दूर रखता,
Satish Srijan
सावन बरसे झूम के,ननदी झूला झूल।
सावन बरसे झूम के,ननदी झूला झूल।
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
किए जा सितमगर सितम मगर....
किए जा सितमगर सितम मगर....
डॉ.सीमा अग्रवाल
मजदूर का बेटा हुआ I.A.S
मजदूर का बेटा हुआ I.A.S
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
"खुशी"
Dr. Kishan tandon kranti
गीत- छिपाता हूँ भुलाता हूँ...
गीत- छिपाता हूँ भुलाता हूँ...
आर.एस. 'प्रीतम'
*वन की ओर चले रघुराई (कुछ चौपाइयॉं)*
*वन की ओर चले रघुराई (कुछ चौपाइयॉं)*
Ravi Prakash
#लघुवृत्तांत
#लघुवृत्तांत
*प्रणय*
हमारे ख्याब
हमारे ख्याब
Aisha Mohan
अगर किसी के साथ अन्याय होता है
अगर किसी के साथ अन्याय होता है
Sonam Puneet Dubey
मरूधरां
मरूधरां
जितेन्द्र गहलोत धुम्बड़िया
आकाश पढ़ा करते हैं
आकाश पढ़ा करते हैं
Deepesh Dwivedi
कसौठी पे अपनी
कसौठी पे अपनी
Dr fauzia Naseem shad
युगपुरुष
युगपुरुष
Shyam Sundar Subramanian
गीत
गीत
अवध किशोर 'अवधू'
Loading...