Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Sep 2023 · 1 min read

धर्म का काम

सुना था धर्म हमेशा जगह बनाता है,
अपने जनमानस के दिलों में ।

सुना था धर्म हमेशा शिक्षा देता है,
आपस में से रहने की ।

सुना था धर्म हमेशा न्याय देता है,
पीड़ितो को अपने विधान द्वारा ।

सुना था धर्म हमेशा विश्वास पैदा करता है,
विश्व में शांति बनाए रखने का ।

सुना था धर्म हमेशा देता है,
शिक्षा प्रेम -भाव से रहने की ।

लेकिन शायद मैं गलत था,
या फिर मैंने गलत सुना था ।

आजकल दंगे होते हैं,
तो उसका कारण धर्म होता है ।

आजकल अन्याय होता है,
तो उसका कारण धर्म होता है ।

आजकल महिला उत्पीडन होता है,
तो उसका कारण धर्म होता है

आजकल देश का जनाधार बट रहा है,
तो उसका कारण धर्म होता है

आजकल देश की विचारधारा बट रही है,
तो इसका कारण धर्म ही है ।

अगर धर्म को मानना है
अगर धर्म को जानना है
अगर धर्म को पहचानना है
तो पढ़ो बुद्ध के सम्यक विचार
पढ़ो अहिंसा परमो धर्म को
पढ़ो बुद्ध की समभाव की भावना को
पढ़ो बुद्ध के पंचशीलों को
पढ़ो बुद्ध के चार आर्य सत्य
पढ़ो बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग को ।
तब जाकर आपको पता चलेगा
तब आप समझ पाओगे
कि क्या होता है धर्म
और क्या होता है धर्म का काम ।

आर एस आघात

Loading...