Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Aug 2023 · 1 min read

प्रियतमा

पट अपनी घुंघट के अब खोल प्रिये
आज प्रणय जीवन के प्रथम निशा में
नूपुर क्वणन सा मीठे बोल को सुन
अब मेरे मन में जाग रही है तृष्णा
दो बोल प्यार के बोल कर ही तुम
प्रिये मुझको अधरों का पान करा दे

था प्रेम कभी विषय जब सपनों का
दिन का क्षण भी रात हुआ करता था
आज बैठ पिया के मुख आगे तुम
मेरे नयनों में अपने नयनों को डालो
अपने अधरों के मीठे रस से ही तुम
प्रिये मुझको प्रेम स्नान करा दे

नजर उठा जब नयनों से तो तुम
गुल लगती हो किसी गुलशन के
थक चुका हूॅं मन बोझिल है मेरा
बढ़ सकूॅंगा ना आगे एक कदम भी
सिर रखकर अपनी गोद में ही तुम
प्रिय मुझको वहीं विश्राम करा दे

आज हमारे कोमल स्पर्श मात्र से ही
सम्पूर्ण कान्तिमय हो जाएगी तुम
अच्छा होगा अब भूलकर सभी को
अपनी स्मृति में सिर्फ मुझे समा तुम
सुकोमल इस प्राकृतिक सौन्दर्य का
प्रिय मुझको दर्शन हर शाम करा दे

Loading...