Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Jul 2023 · 1 min read

"बेहतर कनेक्शन की गारण्टी"

बसन्त बहार के अफसाने से लेकर
सर्दी-गर्मी के सारे उलाहने
मीडिया में कहते और सुनते,
पर क्या कभी देखा है आपने
सूरज को उदय औ अस्त होते?

सोचो अपनी जिन्दगी पर
तेरी कितनी अख्तियारी है,
खाने की मेज पर
पार्कों और मॉल्स में
सोते उठते घूमते फिरते
हर जगह स्मार्टफोन की बीमारी है।

बेहतर यही कि हफ्ते में एक रोज
डिजिटल उपवास मुकर्रर कर
प्रकृति की ओर जाओ,
जिन्दगी के बेहतर कनेक्शन की
एक पक्की गारण्टी पाओ।

-डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति
अमेरिकन एक्सीलेंट राइटर अवार्ड प्राप्त 2023

Loading...