Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Jun 2023 · 1 min read

चाटुकारिता

है ये गुण या है अवगुण
साफ़ साफ़ कोई बताता नहीं
लेकिन इसके बिना आसानी से
किसी के दिल में जगह बना पाता नहीं

जब तक कहता दिन को दिन
और वो रात को रात है
साधारण लगता सब, लगता है
इसमें न कोई खास बात है

हम जैसा आम इंसान रहता
अगर सिर्फ वो सच्चाई कहता
उसने तो सीख लिया ये हुनर
अब तो वो महलों में है रहता

जादू से कम नहीं है ये हुनर
भले ही कहो इसे चाटुकारिता
उसके नज़रिए से देखो तो
वो तो कहता है इसे वाकपटुता

है ये आसान और है त्वरित
नतीजे देने वाला हुनर
हर कोई खुश हो जाता है इससे
आज़मा कर देख लो ये हुनर

जो कुछ भी कह लें हम
ये हर किसी के बस की बात नहीं
लाख कोशिश से भी किसी के कहने पर
हम तो दिन को कह सकते रात नहीं

जब बन जाता है वो ख़ास किसी का
इस बात की तुमको टीस क्यों
गिराया नहीं है तुमने ज़मीर अपना
है नहीं इस बात की खुशी क्यों।

Loading...