Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 Jun 2023 · 1 min read

कौन करता है आजकल जज्बाती इश्क,

कौन करता है आजकल जज्बाती इश्क,
बनकर रहा गया है बस अनुपाती इश्क !

सुध बुध खो जाती चैन सुकून मिट जाता,
जान पर बना देता है ये करामाती इश्क !

मुहब्बत के नाम पर दगा देना आम हुआ,
आजकल हो गया बड़ा खुराफाती इश्क !

जिस्म से जिस्म तक सिमटकर रह गया है,
देखने को मिलता है बस मुलाकाती इश्क !

जात धर्म के नाम पर लड़ते है कुछ लोग,
कैसा मज़हबी बन गया है उत्पाती इश्क !

शहरो की आब-ओ-हवा में बदचलन हुआ,
कितना पाक सच्चा होता था देहाती इश्क !

बात बात में देने लगे है मुहब्बत की दुहाई,
मानो खैरात में बटने लगा है खैराती इश्क !
!
डी के निवातिया

Loading...