Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Jun 2023 · 1 min read

प्रार्थना

कृपा करों हे करुणा – निधान
कृपा करों हे करुणा -निधान
जो होना है, वह तो होगा ही
जैसा लिखा है,भाग्य -विधान l

हे हरि ! हर लो दुख हमारी
कितना सुनाऊँ करके वितान
हरी रहे यह वसुंधरा हमारी
जीवन में आये नया विहान l

अंतर्यामी हो, सब जानते हो
मैं लोभी और कामी हूँ
पुरी करो मनोकामना हमारी
पूरा करो हमारा अरमान l

हे ईश ! इस जगत की
चरणों में शीश नवाता हूँ
सुन लो हमारी अर्जीअब
करों हर समस्या का निदान l

कृपा करों हे करुणा -निधान
कृपा करों हे करुणा – निधान
जो होना है, वह तो होगा ही
जैसा लिखा, भाग्य – विधान l
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
@ रचना – घनश्याम पोद्दार
मुंगेर

Loading...