Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Jun 2023 · 1 min read

5. माँ - बेटे का दर्द

बेटा मुझसे कह रहा है,
मम्मी गीत सुना दो ना ।
नींद नहीं आती है मुझको,
पापा को बता दो ना ।।

पापा मेरे कहाँ गये हैं,
उनको तुम बुला दो ना ।
नहीं करेंगे शैतानी हम,
उन्हें तुम बता दो ना ।।

पापा क्यों रूठे हैं हमसे,
उनके पास ले जाओ ना ।
क्या हुआ है गलती मुझसे,
मुझको तुम बताओ ना ।।

क्या बतलाऊँ लल्ले को मैं,
क्यों हमसे हो तुम रूठ गये ।
जल्द ही आने को कहकर,
क्यों हमसे बोल तुम झूठ गये ।।

क्या हुआ हमसब से गलती,
जो तुमने मुँह मोड़ लिया ।
तुम आजाद होकर भी,
क्यों हमसभी को छोड़ दिया ।।

भूल ना पाऊँगी तुझको,
जो तुमने ऐसा दर्द दिया ।
तेरा बेटा तुम्हें पुकार रहा है,
पापा मेरा कहाँ गया ।।

सो जा बेटा, भूल जा उनको,
पापा तुम्हारे सो गये हैं ।
कभी नहीं आयेंगे अब वो,
इस दुनिया से स्वर्ग में चले गये हैं ।।

कवि – मनमोहन कृष्ण
तारीख- 30/04/2018
समय – 02 : 11 (दोपहर)

Loading...