Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Jun 2023 · 1 min read

हरा रंग

हरा रंग हरियाली का है

जन-जन की खुशहाली का है

हरियाली खेतों में आए

तो किसानों के चेहरे खिल जाएँ।

जब जंगल में छाए हरियाली

पशु-पक्षी तब कलरव करते

कोयल गाए हो मतवाली।

जीवन भी यदि हरा-भरा हो

खुशियों से घर रंगा हुआ हो

यह जीवन तभी सफल है

बिन हरे रंग के यह निष्फल है।

Loading...