Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 May 2023 · 1 min read

दुकान वाली बुढ़िया

आंखों पर लगे टूटे चश्मे से
वह सबको देखा करती थी,
कपकपाते हाथो से सामान बेचकर
खूब सारी दुआए देती थी।।

बुढ़िया स्वाभिमान की एक रोटी के लिए
हर रोज, घंटो, सुबह-शाम–दोपहर,
मेट्रो के नीचे, नुक्कड़, चौराहे पर,
ग्राहकों का इंतज़ार ही करती थी।।

यू ही बिखेरी थी अपनी सामान को,
किसी अलमीरा में सजा कर नहीं ,
रोड किनारे फटे गमछे पर रखती ,
किसी मॉल में सजाकर नहीं।।

चलते राहगीर से कपकपाती आवाज़ में
वो हर–रोज फरियाद लगाती थी,
रोड़ की दुकान से नयी सामान ले लो
इस बुढ़िया का आशीर्वाद फ्री में ले लो ।।

जाने क्या बेड़ियां थी कुछ तो मजबूरियां थी
शायद दिल के दर्द को समेट लिया उसने,
कई दिनों से दुकान नहीं खुली उसकी
लगता है अपनी आंखें बंद कर लिया उसने ।।

©अभिषेक पाण्डेय

Loading...