Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Apr 2023 · 1 min read

जन्मदिन तुम्हारा!

मुबारक हो तुमको, जन्मदिन तुम्हारा
हो खुशियों में डूबा, हर दिन तुम्हारा
हंसना तुम्हारा हो खिलता कमल
हो चेहरा कि जैसे, शबनम तुम्हारा
सफलता तुम्हारी गली में ठहर जा
हों हमेशा महादेव, सहारा तुम्हारा
मुकम्मल हो मंजिल, हमेशा तुम्हारी
हमेशा हो तय, किनारा तुम्हारा
जहाँ भी रहो तुम, रहो खुश हर पल
हो रंगीन हमेशा, नजारा तुम्हारा
हों सपने तुम्हारे , बहुत जल्द पूरे
माँ बाप का तुम, बनो इक सितारा
दुआ हम करेंगे, खुदा से हमेशा
खुशियों में डूबा हो हर दिन तुम्हारा
मुबारक हो!तुमको
जन्मदिन तुम्हारा 🎂🎂🎂
(H𝖍𝖆𝖕𝖕𝖄 𝖇’𝖉𝖆𝖄)

Loading...