Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 Nov 2022 · 1 min read

वो कितनी मोहब्बत करती है

वो कितनी मोहब्बत करती है
ये बात समझ यूँ आई अब
वो जान लुटाती है मुझ पर
फिर कैसे हरजाई अब
सुबह सवेरे सपनों में
वो मेरा दीदार करे
मैं पागल लड़की कहुँ उसे
वो बेपनाह सा मुझको प्यार करे
वो हर जनम मेरे साथ रहे
है रब से यही दुआएं अब
वो कितनी मोहब्बत करती है
ये बात समझ यूँ आई अब
ना धोखा फितरत है उसकी
ना फरेब है उसकी आदत में
है ख्वाहिश उसकी सात जनम
मैं उसका, यही इबादत है
वो मेरी है, मैं उसका हूँ
ना है कोई तन्हाई अब
वो कितनी मोहब्बत करती है
ये बात समझ यूँ आई अब
… love birds💞

Loading...